Vidisha Hindi News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में मां-बेटी की दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. जांच में सामने आया है कि दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्यारोपी ने इतनी खामोशी से मर्डर किया कि पड़ोसियों को तक इसकी भनक नहीं लगी. पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने महिला की हत्या क्यों की? मामला विदिशा की गंजबासौदा तहसील के वार्ड-8 का है.
जानकारी के अनुसार, रामसखी कुशवाह (36) अपने पति से अलग होकर अपनी तीन साल की बेटी मानवी संग पिछले कुछ समय से प्रेमी राजा उर्फ अनुज विश्वकर्मा के साथ रह रही थी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था. अनुज और महिला लिव-इन में रह रहे थे.
अक्सर झगड़ते रहते थे दोनों
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रेमी ने ही किसी विवाद के चलते पहले रामसखी और उसकी मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. प्रेमी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ घंटों में ही उसे गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, रामसखी और अनुज के बीच अकसर झगड़े होते रहते थे.
एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि 36 वर्षीय महिला की अपने पति से अनबन थी और वह लंबे समय से अनुज विश्वकर्मा के साथ रह रही थी. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला और उसकी तीन साल की बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- गजब MP पुलिस! 8-10 पहले मर चुके दो लोगों पर हुई FIR, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश