Bhopal College Rape & Blackmailing Case: बड़ा खुलासा! छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज पोर्न साइट्स पर बेचने वाला था गैंग सरगना फरहान

Bhopal College Student Rape & Blackmail: भोपाल कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और लव जिहाद केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नए खुलासे के मुताबिक गैंग सरगना फरहान अली के मोबाइल फोन में पुलिस को एक पोर्न साइट का लिंक मिला हैं, जहां आरोपी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज बेचने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bhopal case Main accused trying to sell student videos on porn sites

College Student Rape & Blackmail Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अब तक सामने आई कुल 5 छात्राओं को दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद का शिकार बनाने वाला गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फराज पीड़िताओं के बनाए आपत्तिजनक वीडियोज को एक पोर्न साइट्स पर बेचने वाला था.

भोपाल कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और लव जिहाद केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नए खुलासे के मुताबिक गैंग सरगना फरहान अली के मोबाइल फोन में पुलिस को एक पोर्न साइट का लिंक मिला हैं, जहां आरोपी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज बेचने वाला था. 

Fake Officer: चमचमाती कार में रौब झाड़ते गांव पहुंचा फर्जी अधिकारी, ग्रामीणों ने दबोचकर सिखा दिया सबक

भोपाल निजी कॉलेज कांड में अब तक सामने आ चुकी हैं कुल 5 पीड़ित छात्राएं

गौरतलब है राजस्थान के अजमेर कांड की स्याह यादों को दोबारा ताजा करने वाले भोपाल कांड में अब तक कुल 5 पीड़ित छात्राएं सामने आ चुकी है. एक होटल का नाम भी सामने आया है, जहां आरोपी पीड़ितों को ब्लैकमेल करके बुलाते थे और उनके साथ गंदा काम करते थे.

गैंग सरगना फरहान अली वीडियो बेचने के लिए एक पोर्न साइट के संपर्क में था

पुलिस के मुताबिक गैंग सरगना फरहान अली उर्फ फराज एक पोर्न साइट के संपर्क में था और पीड़ित छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज को उन साइट्स पर बेचने वाला था. गिरफ्तार फरहान के मोबाइल में एक पोर्न साइट पर वीडियो बेचने का लिंक और पोर्न सर्च करने का सबूत मिला है, जिसमें उसकी मदद अबरार और नबील नामक आरोपी कर रहे थे.

MP कांग्रेस के नेताओं को A नाम से बार-बार आ रहे हैं कॉल, लीडर्स को दी जा रही गंदी-गंदी गाली..

मंगलवार को निजी कॉलेज में हैवानियत की शिकार हुईं पांचवीं लड़की सामने आई है और अब तक पांच लड़कियां सामने आ चुकी है. इनमें दो पीड़िताएं सगी बहनें हैं, जबकि दो पीड़िताएं एक ही इलाके हैं. शिकार सभी पीड़िताओं की पुलिस काउंसलिंग करवा रही है.

फरहान की गिरफ्तारी के बाद भोपाल फरार हो गए थे अबरार और नबील 

रिपोर्ट के मुताबिक मामले में गैंग सरगना फरहान समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आरोपी अबरार और नबील भोपाल से फरार हो गए हैं. बताया जाता है, जिस कमरे में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाये जाते थे, वो कमरे अबरार और नबील के थे और वीडियोज उन्हीं दोनों के लैपटॉप में सेव थे. 

Advertisement

आरोपी साहिल की डांस एकेडमी में डांस सीखने आती थीं 30 हिन्दू लड़कियां

मामले में गिरफ्तार आरोपी और डांस एकेडमी संचालक साहिल के डांस क्लब में करीब 30 से अधिक हिंदू लड़कियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड मिला है, जिनमें कई युवतियों के साथ दुष्कर्म के बाद आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए और आरोपी साहिल खुद उन्हें ब्लैकमेल कर नाइट क्लब, पार्टी, हाईप्रोफाइल होटल्स में ले जाता था.

Bhopal Rape & Blackmailing Case: अजमेर कांड की तरह भोपाल में रची गई साजिश? सामने आई रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद की 5वीं छात्रा

गिरोह सरगना फरहान अली उर्फ फराज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल में पीड़िताओं के आपत्तिजनक वीडियो जब्त किए थे. वीडियो में मुख्य आरोपी फरहान उसका साथी अली खान दोनों एक पीड़िता को प्रताड़ित करते और उससे रेप करते हुए नजर आ रहे हैं.

रेस्टोरेंट के मालिक पर होगी FIR, केबिन और गांजा डिलीवरी के मिले सबूत

जांच पड़ताल में पता चला कि नगर-निगम की प्रॉपर्टी में बने क्लब 90 रेस्टोरेंट कम होटल में छात्राओं की मासूमियत का सौदा होता था. NDTV के पास मौजूद इमारत कई ज़िंदगियाँ तहस-नहस हुईं. पुलिस ने छात्राओं के शोषण का अड्डा बने होटल को सील कर दिया गया है. होटल में केबिन और गांजा उपलब्ध करवाने के सबूत मिले हैं.

Advertisement

हैवानियत की शिकार पांचवीं पीड़िता ने बागसेवनिया थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

उल्लेखनीय है गिरोह की हैवानियत की शिकार हुई पांचवीं पीड़िता मंगलवार को बागसेवनिया थाने पहुंची और आपबीती सुनाई. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाने में शून्य एफआईआर दर्ज कर और केस को संबंधित थाने को सौंप दिया. पीड़िता ने आरोपी पर रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया. 

Bhopal College Rape & Blackmail Case: दो बहनों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामले में MPHRC ने भोपाल कमिश्नर को भेजा नोटिस

आरोपी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे और पीड़िताओं को ब्लैकमेल कर उनकी सहेलियों को भी शिकार बनाते थे. गैंग सरगना फरहान अली 25 अप्रैल को अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ, जबकि उसका चौथा दो दिन बाद पकड़ा गया.. 

राज्य मानवाधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर मांगा जवाब 

गौरतलब है राजस्थान के अजमेर कांड की तरह भोपाल कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग व लव जिहाद केस में राज्य मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया. MPHRC ने पुलिस कमिश्नर से मामले में 3 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. 

Advertisement

वीडियो में रोते -गिड़गिड़ाते हुए पीड़िता रेप आरोपियों से छोड़ने की गुहार लगा रही है

वीडियो में छात्रा रोते और गिड़गिड़ाते  हुए पीड़िता रेप आरोपी फरहान और अली खान से छोड़ने की गुहार लगा रही है, लेकिन दोनों आरोपी पहले उसके साथ मारपीट करते हैं फिर पीड़िता के साथ दुष्कर्म को अंजाम देते हैं. वीडियो में दिखी पीड़िता को पुलिस ने तलाशा और लम्बी काउंसिलिंग के बाद सामने आई उसने FIR दर्ज कराया. 

'मध्य प्रदेश की धरती पर जिहाद या लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे', भोपाल कांड पर सीएम मोहन की पहली प्रतिक्रिया

भोपाल ही नहीं, इंदौर में भी ऐसा एक मामला सामने आया, जहां इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने भोपाल पहुंचकर आपबीती सुनाई. इंदौर छात्रा के मुताबिक गैंग सरगना फरहान अली के साथियों ने उसे टॉर्चर किया है. फिलहाल, भोपाल पुलिस ने मामले में छानबीन कर रही है.

मुख्य आरोपी फरहान अली व अली खान पर पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म का केस

रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार गैंग के सरगना और मुख्य आरोपी फरहान अली उर्फ फराज और सोमवार को गिरफ्तार किए गए अली खान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है, जबकि मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म में सहयोग करने का मामला दर्ज किया है.  

पहचान छिपाकर आरोपियों ने रेप के बाद कॉलेज की छात्रों को किया ब्लैकमेल

आरोप है कि आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाकर कॉलेज की 3 लड़कियों का यौन शोषण किया था. रविवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार राज्य की धरती पर ‘‘जिहाद या लव जिहाद'' को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

Reel Scrolling: रील स्क्रॉलिंग पड़ा महंगा, चंगुल में फंसा पूरा परिवार, साइबर ठगों ने बनाया शिकार