विज्ञापन

Thailand की आखिरी ट्रिप! भोपाल के अंकित का हुआ अंतिम संस्कार, चाचा बोले- कंपनी केस क्लोज करना चाहती है

थाईलैंड ट्रिप पर गया भोपाल का युवक अंकित साहू फुकेट बीच पर डूबने से मौत का शिकार हो गया. कंपनी के टूर पर गए अंकित के शव का भोपाल में अंतिम संस्कार किया गया. परिवार ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

Thailand की आखिरी ट्रिप! भोपाल के अंकित का हुआ अंतिम संस्कार, चाचा बोले- कंपनी केस क्लोज करना चाहती है

Thailand Trip Accident: भोपाल के दो दोस्तों की मस्ती भरी थाईलैंड ट्रिप एक दर्दनाक हादसे में बदल गई. मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के टूर पर गए अंकित साहू और निकेश फुकेट शहर के समुद्री तट पर नहा रहे थे, तभी अचानक आई तेज लहरों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. रेस्क्यू टीम ने निकेश को तो बचा लिया, लेकिन अंकित लहरों के साथ हमेशा के लिए गुम हो गए.

भोपाल में हुआ अंकित का अंतिम संस्कार

दुर्घटना में जान गंवाने वाले अंकित साहू का शव जब भोपाल पहुंचा तो परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. छोला विश्राम घाट पर पूरे रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. परिवार के लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि चंद दिनों पहले कंपनी की ट्रिप पर गया अंकित अब इस दुनिया में नहीं रहा.

कंपनी ट्रिप में शामिल थे दोनों दोस्त

जानकारी के मुताबिक, अंकित और निकेश दोनों ही भोपाल के रहने वाले हैं और एक मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी में काम करते थे. कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ग्रुप टूर का आयोजन किया था, जिसमें वे दोनों फुकेट घूमने गए थे. लेकिन वहां समुद्र तट पर नहाते समय तेज लहरें अंकित को बहाकर ले गईं. यह हादसा उनके परिवार और दोस्तों के लिए गहरा सदमा बन गया.

ससुर बोले – कंपनी ने कुछ नहीं बताया 

अंकित के ससुर विजय कुमार साहू का कहना है कि हादसे को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन कंपनी ने अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि  मैं पिछले सात दिनों से यही हूं, लेकिन न तो किसी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, न ही कंपनी से कोई संपर्क हुआ. हमारे पास अब तक उसके मोबाइल, डॉक्यूमेंट्स या समान तक नहीं आए. विजय कुमार ने मांग की है कि सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए.

ये भी पढ़ें- Thailand Trip: कंपनी टूर पर फुकेट में चिल कर रहे थे भोपाल के दो युवक, बहा ले गईं लहरें, डूबने से एक की मौत!

चाचा ने लगाए गंभीर आरोप

अंकित के चाचा ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कंपनी के लोग अब फ़ोन नहीं उठा रहे, न ही किसी ने परिवार से मिलने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि  हमें कल दोपहर में सिर्फ यह बताया गया कि शव फ्लाइट से भेजा जा रहा है. अब वे कह रहे हैं कि केस क्लोज करना है. हम ऐसा नहीं होने देंगे, पुलिस केस करेंगे ताकि सच्चाई सामने आए.

परिवार की मांग – सरकार करें जांच

परिवार का कहना है कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही का नतीजा भी हो सकता है. उनका आरोप है कि कंपनी पूरी कोशिश कर रही है कि मामला दबा दिया जाए. परिवार अब सरकार से मांग कर रहा है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि यह पता चल सके कि आखिर अंकित की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है.

ये भी पढ़ें- इमाम के घर से नकली नोट मिलने का मामला; पुलिस ने गठित की SIT, एजेंसियां कर सकती है पूछताछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close