Men Victim Of Love Jihad: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुरुष के लव जिहाद का शिकार होने का पहला सामने आया है. लव जिहाद का शिकार हुए युवक ने बाकायदा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और आज एक बार फिर से मुस्लिम से हिंदू धर्म में वापसी करने जा रहा है. लव जिहाद का शिकार युवक प्यार में हिंदू से मुस्लिम बन गया था.
ये भी पढ़ें-Dacoit Love Story: प्रेमिका की शादी से था नाराज, खाई कसम उससे ही करेगा शादी, गर्भवती थी तब किया अगवा, अब करना पड़ा सरेंडर
MP मंत्री विश्वास सारंग कराएंगे अमन खान की घर वापसी
रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम लड़की से प्यार के बाद मुस्लिम धर्म अपनाने वाला अमन खान फिर से हिंदू धर्म में वापसी करने जा रहा है. ऐसी सूचना है कि अमन खान को मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सांरग हिंदू धर्म वापसी कराएंगे. मंत्री सारंग ने एक बयान में यह बताया भी है कि वो आज अमन खान की घर वापसी करवा रहे हैं.
लव जिहाद के खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर की कॉपी
पहले था हिंदू, मुस्लिम लड़की से प्यार के बाद बना मुस्लिम
बताया जाता है अमन उर्फ़ शुभम गोस्वामी ने धर्मपरिवर्तन की शिकायत जहांगीराबाद थाने में करवाई है. शुभम गोस्वामी से अमन खान बने पीड़ित को आज गुफा मंदिर में मंत्री विश्वास सारंग दोबारा हिंदू धर्म में वापसी कराएंगे. अमन खान हिंदू धर्म में वापसी करने के बाद पहला युवक बन जाएगा, जो लव जिहाद का शिकार हुआ होगा.
जांच के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ FIR
मंत्री विश्वास सारंग ने एक बयान बताया कि कुछ समय पहले युवक शुभम ने उनके पास आकर अपनी पीड़ा बताई थी, जिलके बाद पूरे मामले की जांच करवाई तो जांच सामने आए तीन आरोपियों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करवाई गई थी. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है,और मौके पर जेल में हैं.
ये भी पढ़ें-बंदूक छोड़ कलम के सिपाही बने 22 पूर्व माओवादी, शिक्षा और हुनर से गढ़ने लगे हैं अपनी नई जिंदगानी