Bhopal News: 'जिम में कोई मुस्लिम नहीं आएगा', वीडियो वायरल होने पर सब इंस्पेक्टर को किया गया लाइन अटैच

Bhopal Ayodhya Nagar Police Station: बजरंग दल के कार्यकर्ता भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में स्थित एक जिम में घुसे और प्रबंधन से वहां काम कर रहे मुस्लिम ट्रेनरों के बारे में सवाल किया, सब-इंस्पेक्टर दिनेश, कांस्टेबल रूपेश के साथ जिम पहुंचे थे. वीडियो में सब इंस्पेक्टर रूपेश जिम प्रबंधन को सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यहां कोई मुस्लिम नहीं आएगा, कोई भी मुस्लिम न ट्रेनिंग देने आएगा और न ट्रेनिंग लेने आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bhopal Police News Today: भोपाल में जिम ट्रेनर विवाद के बाद हिंदूवादी संगठन के साथ अयोध्या थाने के SI दिनेश चौहान ने कहा, "यहां कोई मुस्लिम नहीं आएगा. कोई भी मुस्लिम न ट्रेनिंग देने आयेगा और न ट्रेनिंग लेने आएगा. मैंने तो यह बता दिया है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक सब-इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सब-इंस्पेक्टर दिनेश बजरंग दल के सदस्यों और एक स्थानीय जिम के कर्मचारियों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में यह कहते देखे जा सकते हैं, "यहां कोई मुस्लिम नहीं आएगा. कोई भी मुस्लिम न ट्रेनिंग देने आएगा और न ट्रेनिंग लेने आएगा, मैंने तो यह बता दिया है"

अयोध्या नगर थाने का है वीडियो 

यह वीडियो अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो करीब तीन से चार दिन पुराना है. बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता अयोध्या नगर इलाके में स्थित एक जिम में घुसे और प्रबंधन से वहां काम कर रहे मुस्लिम ट्रेनरों के बारे में सवाल किया, सब-इंस्पेक्टर दिनेश, कांस्टेबल रूपेश के साथ जिम पहुंचे थे. वीडियो में सब इंस्पेक्टर रूपेश जिम प्रबंधन को सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यहां कोई मुस्लिम नहीं आयेगा, कोई भी मुस्लिम न ट्रेनिंग देने आएगा और न ट्रेनिंग लेने आएगा, मैंने तो यह बता दिया है"

थाना प्रभारी ने बताई ये कहानी

वायरल वीडियो को लेकर अयोध्या नगर थाना प्रभारी मनीष लिल्हारे  ने बताया कुछ दिन पहले एक हिंदूवादी संगठन ने जिम के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. लिल्हारे के अनुसार  संगठन ने आरोप लगाया था कि कई गैर-हिंदू ट्रेनर जिम में अक्सर आते थे. इसके साथ ही उन पर कई तरह के आरोप लगाए. शिकायत के बाद हिंदूवादी संगठन के सदस्य बिना बताए जिम में पहुंच गए थे. इस वजह से हमने वहां पुलिस भेजा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- एमपी के इस मंत्र जी ने कार और एसी से किया तौबा, अब टूव्हीलर से करेंगे सफर, बताई ये वजह

सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा के वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. पूरी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है. इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, चंबल रेंज IG, DIG और कटनी व दतिया के SP को हटाया

Topics mentioned in this article