Bhopal College Rape & Blackmail Case: दो बहनों से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामले में MPHRC ने भोपाल कमिश्नर को भेजा नोटिस

Bhopal College Student Rape & Blackmailing Case: राजस्थान के अजमेर कांड की तरह भोपाल के एक कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग व लव जिहाद केस में राज्य मानवाधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेज जवाब तलब किया है. इस मामले में पीड़ित चोथी फरियादी सोमवार को सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MPHRC issues notice to Bhopal Police commissioner

Rape and Blackmailing of Two Sisters: राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाली दो बहनों के साथ हुए रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले पर मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा है. मंगलवार को भेजे नोटिस में MPHRC ने पुलिस कमिश्नर से 3 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है. 

राजस्थान के अजमेर कांड की तरह भोपाल के एक कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग व लव जिहाद केस में राज्य मानवाधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेज जवाब तलब किया है. इस मामले में पीड़ित चोथी फरियादी सोमवार को सामने आई है.

Bhopal Rape, Blackmail & Love Jihad Case: सामने आई रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद में फंसी चौथी छात्रा, अब तक 4 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार 

कॉलेज में 4 छात्राओं के साथ रेप, ब्लैकमेल केस में चार को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

गौरतलब है भोपाल के निजी कॉलेज में 3 छात्राओं के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मुख्य आरोपी फरहान अली और अली खान पर दुष्कर्म और दो अन्य आरोपियों पर पुलिस ने दुष्कर्म में सहयोग का केस दर्ज किया है. 

25 अप्रैल को भोपाल पुलिस गैंग सरगना फरहान अली समेत 3 को गिरफ्तार किया

राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज में तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने और फिर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में भोपाल पुलिस 25 अप्रैल को गैंग के सरगना फरहान अली उर्फ फराज समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर किया था, जबकि फरार चल रहे चौथे आरोपी अली खान को सोमवार को गिरफ्तार किया. 

'मध्य प्रदेश की धरती पर जिहाद या लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे', भोपाल कांड पर सीएम मोहन की पहली प्रतिक्रिया

राजधानी भोपाल के निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले पर सोमवार को चौथे आरोपी अली खान की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामले में अभी और भी पीड़ित छात्राएं सामने आ सकती है.

मुख्य आरोपी फरहान अली व अली खान पर पुलिस ने दर्ज किया दुष्कर्म का केस

रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार गैंग के सरगना और मुख्य आरोपी फरहान अली उर्फ फराज और सोमवार को गिरफ्तार किए गए अली खान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है, जबकि मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों पर दुष्कर्म में सहयोग करने का मामला दर्ज किया है.  

पहचान छिपाकर आरोपियों ने रेप के बाद कॉलेज की 3 लड़कियों को किया ब्लैकमेल

आरोप है कि आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाकर कॉलेज की 3 लड़कियों का यौन शोषण किया था. रविवार को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार राज्य की धरती पर ‘‘जिहाद या लव जिहाद'' को बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

Advertisement

Reel Scrolling: रील स्क्रॉलिंग पड़ा महंगा, चंगुल में फंसा पूरा परिवार, साइबर ठगों ने बनाया शिकार

सोमवार को सामने आई पीड़ित चौथी छात्रा ने बताया कि आरोपी साहिल पर आरोप लगाया कि उसने डांस एकेडमी बुलाकर छेड़छाड़ और धर्मपरिवर्तन के लिए दबाव बनाया. बागसेवनिया पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर केस डायरी ऐश बाग थाने को भेज दी है.

छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग एक मामला इंदौर के इंजीनियरिंग कॉलेज में भी सामने आया

उल्लेखनीय है भोपाल के बाद छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग एक और मामला इंदौर कॉलेज में भी सामने आया. भोपाल पहुंची पीड़िता ने पुलिस को आप बीती में बताया भोपाल में लव जिहाद गैंग के सरगना फरहान अली उर्फ फराज के साथियों ने उसे टॉर्चर किया है, जिसके बाद भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Gwalior NH 44: ग्वालियर NH-44 के किनारे बनेगी 40 किमी लंबी सर्विस लेन, 400 करोड़ होंगे खर्च, 11 अंडर पास भी हैं प्रस्तावित 

Advertisement