पत्नी का खूनी तांडव: सौतन के शक में नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या, पति का गुप्तांग काटा, रातभर घर में चलता रहा बवाल 

MP Crime News: पड़ोसियों के अनुसार रातभर घर से चीख-पुकार की आवाजें आती रही. सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई, तब जाकर आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड के मालनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई. सौतन से बात करने के शक में एक पत्नी ने अपने ही 27 दिन का सो रहा बेकसूर मासूम बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी. यही नहीं, बचाने आए पति पर चाकू से हमला कर उसका गुप्तांग तक काट दिया. घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो अब खतरे से बाहर है. 

यह वारदात रात करीब 1:30 बजे शुरू हुई और सुबह 4 बजे तक घर में तांडव चलता रहा. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद महिला बोली गलती हो गई.

लव मैरिज के बाद बढ़े विवाद

मालनपुर के वार्ड 14 में सुरेंद्र गुर्जर के मकान में किराए से रहने वाले पति जगन्नाथ बघेल ने बताया कि एक साल पहले उसकी मुलाकात शिवपुरी जिले के खनियाधाना निवासी उषा बघेल से हुई थी. दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. जगन्नाथ अपनी गर्भवती पत्नी को एक महीना पहले अपने गांव ललितपुर के लधवारी महुआ खेरा लेकर गया, जहां 3 अक्टूबर को बेटे देव का जन्म हुआ. तीन दिन पहले ही वह पत्नी और नवजात बेटे के साथ मालनपुर लौटा था.

शक ने ले ली मासूम की जान

जगन्नाथ के अनुसार उसकी पत्नी उषा उस पर सौतन से बात करने का शक करती थी, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन अक्सर विवाद होता था. शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद वह सो गया, तभी रात सवा एक बजे पत्नी ने पहले बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी. बेटे को बचाने दौड़े पति पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू पति के गुप्तांग में लगा. जिससे वह घायल हो गया. पति के चीखने पर पड़ोसी जागे और पुलिस को खबर दी. घायल पिता किसी तरह बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. पिता का इलाज शुरू हो गया.

Advertisement

पड़ोसियों के अनुसार रातभर घर से चीख-पुकार की आवाजें आती रही. सुबह करीब 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई, तब जाकर आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया.

पुलिस ने आरोपी मां को पकड़ा, पुलिस जांच जारी 

सूचना मिलते ही मालनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी उषा बघेल को गिरफ्तार कर लिया. शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने उसे पिता को सौंप दिया. मालनपुर थाना टीआई प्रदीप सोनी के मुताबिक मामला पति पर शक के चलते यह वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.यह दिल दहलाने वाली घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग मासूम की मौत और पति के साथ हुई वारदात को लेकर स्तब्ध हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें BJP नेता की विवादित टिप्पणी पर मचा जमकर बवाल, देर रात लोगों ने NH किया जाम, भारी पुलिस बल तैनात

Topics mentioned in this article