केंद्रीय जेल सागर में मनाया भाई दूज का पर्व, बहनों ने कैदी भाइयों को लगाया तिलक

मध्य प्रदेश के Sagar Central Jail में Bhai Dooj celebration in prison का भावनात्मक आयोजन हुआ, जहां बहनों ने कैदी भाइयों को तिलक लगाकर long life की कामना की. इस emotional jail inmate reunion कार्यक्रम में बहनों की आंखें नम हो गईं और कैदियों ने नया जीवन शुरू करने का संकल्प लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhai Dooj celebration in prison: सागर केंद्रीय जेल में भाई दूज का पर्व इस बार भी पूरी संवेदनाओं और पारंपरिक भावनाओं के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर बड़ी संख्या में बहनें जेल पहुंचीं और जेल प्रशासन की अनुमति के बाद अपने कैदी भाइयों से मुलाकात की. बहनों ने परंपरागत तरीके से भाइयों के माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई. उन्होंने अपने भाइयों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए भाई दूज का पावन त्योहार मनाया.

बहन से मिलने पर भावुक हुए कैदी

लंबे समय बाद बहनों को सामने देखकर कई कैदी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. कई कैदी भाइयों ने कहा कि यह मुलाकात उनके लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है और अब वे जेल से बाहर आकर नया जीवन शुरू करने का संकल्प लेते हैं.

प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

जेल प्रशासन की ओर से इस अवसर पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. साथ ही बहनों के बैठने, पूजा-सामग्री और मुलाकात के लिए अलग से व्यवस्था की गई, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.

ये भी पढ़ें- MP में बीजेपी पदाधिकारियों की सूची जारी; यहां देखें टीम हेमंत खंडेलवाल में किसे मिला कौन सा पद

Advertisement

शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

जेल अधीक्षक ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी भाई दूज का यह पर्व पूरी शालीनता और भावनात्मक माहौल के साथ सम्पन्न हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कैदियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें समाज से जोड़कर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें- MP में 8 और 12 रुपये के बीच दम तोड़ता बचपन ! 3 महीने में तीसरी मौत, मंत्री बोलीं- कुपोषण ग्लोबल समस्या

Advertisement