मध्य प्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छाेड़ा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इंदौर पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नितिन के रूप में हुई है. सोमवार 20 जनवरी की रात परिवार के सदस्यों ने नितिन को फंदे पर लटका हुआ पाया था. ऐसी जानकारी सामने आयी है कि कुछ साल पहले ही नितिन ने लव मैरिज की थी. इस समय नितिन की अपने मायके में रह रही थी और उसने तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर किया हुआ था. उसकी पत्नी भरण-पोषण के अलावा उससे रुपए की मांग कर रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
सुसाइड नोट में क्या कुछ लिखा?
नितिन ने अपने सुसाइड में लिखा था कि THIS FOR ONLY MUMMY, मम्मी सुनो मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना अगर तुम लोग रोने लगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी. मम्मी मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके. मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सांस सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं.
सरकार से कानून बदलने की अपील
सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही है. अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई परिवार उजड़ते रहेंगे. भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है की शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें और अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें.
परिवार का क्या कहना है?
परिवार का आरोप है कि एक साल पहले उन्हें नोटिस मिला था. जिसमें आरोप लगाए गए थे. लड़की के परिवार वाले केस में समझौते को लेकर 30 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे. इसे लेकर नितिन काफी तनाव में था. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तरीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : 35 अरब से ज्यादा का घोटाला! RTI एक्टिविस्ट ने कहा- जान का खतरा, फर्जी कॉलेज के साथ स्कॉलरशिप का खेला
यह भी पढ़ें : MPPSC Result 2022 Out : दीपिका पाटीदार अव्वल, टॉपर्स की लिस्ट में इन धुरंधरों ने बनाई जगह