सावन में चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, ऐसे मेहरबान होंगे सूर्यदेव

सावन शुरू होने से पूर्व सूर्यदेव अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा, इनमें चार राशि के जातक ऐसे हैं जिन पर विशेष रूप से सूर्य देव (Surya Dev) की कृपा होगी, आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Surya Gochar 2024

Sawan 2024: सावन का महीना महादेव के लिए समर्पित होता है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है, इसके साथ ही सोमवार का व्रत रखा जाता है. भगवान शिव को रुद्र भी कहा जाता है जिसका अर्थ है- दुख हरता, भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. यदि आप सावन में भगवान शिव और पार्वती की पूजा (Shiv-Parvati Puja) करते हैं तो आपको जीवन में तरक़्क़ी भी मिलती है. ज्योतिषियों की मानें तो सावन शुरू होने से पूर्व सूर्यदेव अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ेगा, इनमें चार राशि के जातक ऐसे हैं जिन पर विशेष रूप से सूर्य देव (Surya Dev) की कृपा होगी, आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में..

वृषभ राशि

सावन का महीना वृषभ राशि के लिए बेहद शुभ होगा, इस राशि पर न केवल देव गुरू बृहस्पति की कृपा बरसेगी बल्कि सूर्य देवता की भी कृपा होगी, सूर्यदेव एवं देव गुरू बृहस्पति की कृपा से वृषभ राशि के जातकों को सावन में मन मुताबिक सफलता मिलेगी, नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है और वहीं कारोबार में तरक़्क़ी देखने भी मिलेगी, सावन महीने में कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए.

Advertisement

कर्क राशि

कर्क राशि में गोचर के दौरान सूर्यदेव मिथुन राशि के आय भाव में विराजमान होंगे, कर्क राशि के स्वामी ग्रह के राजकुमार बुद्धदेब है और ये बुद्धदेव देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश होते हैं. बुद्धदेव आत्मा के कारक सूर्य देव के मित्र ग्रह है. सूर्यदेव की कृपा मिथुन राशि के जातकों पर बरसेगी, सावन में मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ होगा और नौकरी में तरक़्क़ी मिलेगी गंगाजल में साबुत मूंग मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें, ऐसा करने से आपको फल की प्राप्ति होगी.

Advertisement

कन्या राशि 

सूर्यदेव राशि परिवर्तन के दौरान कन्या राशि के आभाव में विराजमान होंगे, कन्या राशि का स्वामी बुध और आराध्य भगवान गणेश आय भाव में सूर्य के गोचर से कन्या राशि के जातकों को सावन महीने में विशेष लाभ हो सकता है, रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी, सावन सोमवार पर गंगा जल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. 

Advertisement

तुला राशि

तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं और आराध्य जगत जननी मां पार्वती हैं. सावन का महीने में सूर्यदेव तुला राशि के करियर भाव में विराजमान रहेंगे, इस भाव के स्वामी शनिदेव होते हैं और शनिदेव और शुक्र देव के आराध्य भगवान शिव सावन महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी काम बन जाएँगे और कारोबार में भी नया काम मिलेगा, अशुद्ध घी या शुद्ध दही से सावन सोमवार पर पहुंचकर अभिषेक करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Bholenath Puja: कौन है वह राक्षस जिसे पूजा जाता है देवताओं की तरह, जानिये शिव जी ने क्या दिया था वरदान

Disclaimer: (यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.)