Happy New Year 2026 Wishes: नए वर्ष का ये प्रभात... इन शानदार मैसेज-शायरियों के साथ अपनों को भेजे नए साल की बधाई और शुभकामनाएं

Happy New Year 2026 Wishes & Quotes Images: पहले लोग नए साल पर ग्रिटिंग कार्ड के जरिए दोस्तों और अपनों को मुबारकबाद देते थे, लेकिन अब डिजिटल दौर में लोग व्हाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर अपनों को न्यू ईयर विश करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए खास संदेश, शायरी और मैसेज लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Happy New Year 2026 Wishes In Hindi: साल 2025 अपने साथ कई उतार-चढ़ाव लेकर आया... किसी के साथ बहुत अच्छा तो किसी के लिए ये साल उतना खास नहीं रहा... हालांकि कहते हैं कि अंत भला तो सब भला... तो चलिए इस साल एक अच्छे यादों के साथ खत्म करते हैं और गले लगाते हैं 2026 को... जो कमियां रहीं उन्हें पीछे छोड़कर नई आशाओं और उम्मीदों के साथ दामन थामते हैं नए साल का. 

नया साल हर किसी के जीवन में एक नई उम्मीद, नई ऊर्जा और एक नई शुरुआत लेकर आए... आने वाले कल के लिए नए सपने देखें और एक दूसरे को नए साल की शुभकामनां देकर आने वाले साल के लिए दुआएं करें.

बता दें कि पहले लोग ग्रिटिंग कार्ड के जरिए दोस्तों और अपनों को नए साल की मुबारकबाद देते थे, लेकिन अब डिजिटल दौर में लोग व्हाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर या फिर स्टेटस के जरिए अपने फ्रेंड्स और अपनों को न्यू ईयर विश करते हैं. ऐसे में इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं जिसे आप अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को भेज सकते हैं और बधाईयां दें सकते हैं... ये मैसेज सीधे उनके दिल को छू जाएंगे. तो चलिये आपके चाहने वालों के लिए बेस्ट मैसेज, शायरी और ढ़ेर सारा प्यार भेजे....

हंसी, मस्ती और कामयाबी से भरा हो आपका नया साल, आप हंस्ते -मुस्कुराते रहें हर हाल

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!

फूल खिलते रहें जीवन की राह में, खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,

हर कदम पर मिले कामयाबी आपको, हर नया दिन दे नई उम्मीदें आपको.

नया साल मुबारक हो आपको !!

जिंदगी के हर मोड़ पर सफलता मिले, हर सपना हकीकत बने, दोस्ती का ये रिश्ता यूं ही महकता रहे...

नया साल खुशियों से भरा रहे !!

हंसी, मस्ती और साथ कभी कम न हो, नया साल आ रहा है, इसमें कोई गम न हो.

नया साल बहुत-बहुत मुबारक हो !!


हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है...

Advertisement

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!

कल की गलतियों को भूल जाइए, आज से एक नई कहानी शुरू कीजिए. 2026 की किताब के पन्ने अभी खाली हैं अपनी मेहनत से इसे शानदार बनाएं. 

नए वर्ष का ये प्रभात, बस खुशियां ही खुशियां लाये
मिट जाये सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए

Advertisement

हैप्पी न्यू ईयर 2026

ये भी पढ़ें: Success Story: सफलता उम्र की मोहताज नहीं... 6 वर्षीय दीपांशा सिंह ने रचा इतिहास, बनी MP की सबसे कम उम्र की कूडो खिलाड़ी 

Topics mentioned in this article