Exclusive: इस बजट से बिहार में चुनाव का ऐलान और दिल्ली का तो 'बूथ कब्जा' हो गया? वित्त मंत्री ने दिया ये जवाब 

NDTV Exclusive Interview: बजट के तुरंत बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया से खास बातचीत की और पूरे बजट के बारे में विस्तार से बताकर हर सवालों का जवाब दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nirmala Sitharaman Exclusive Interview: बजट के बाद अपने पहले इंटरव्यू में NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया से हुई खास बातचीत में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये काफी सोच-विचार कर लिया गया फैसला है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की बेहतरी के लिए बजट है.

वित्त मंत्री ने शनिवार को आम बजट पेश किया. करीब 77 मिनट के बजट भाषण में उन्होंने 9 मिनट बिहार का जिक्र किया और बिहार के लिए कई घोषणाएं कीं. इसके बाद ने विपक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि देश का आम बजट है या फिर बिहार चुनाव बजट. इस बजट को विपक्ष ने चुनावी हथकंडा करार दिया था. 

दिया ये जवाब

इसके बाद  NDTV को दिए अपने इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि इस बजट से बिहार में चुनाव का ऐलान और दिल्ली का तो 'बूथ कब्जा' हो गया? इस सवाल पर निर्मला सीतारमण ने इसका जवाब देते हुए कहा कि विरोधियों को लगता है चुनाव के लिए बजट होता है. मैं ये कहना चाहूंगी कि ये बजट पूरे देश के लिए है.

बिहार में आबादी इतनी बड़ी है. इसके बाद भी एक अच्छा सा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है. इसके बारे में हमने सोचा. पर्यटन के नाते भी हम बिहार को एयरपोर्ट दे रहे हैं.  

बिहार के लिए हम कितने सालों से काम करे हैं. हमने असम को भी काफी कुछ दिया है. वहां तो चुनाव नहीं है. नॉर्थ ईस्ट के लिए हम बहुत कुछ कर रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि  मखाना तो वहां की पहचान की तरह है इसलिए तो हमने बोर्ड बनाने की बात कही है. बिहार के स्कील और सेमी स्कील तो पूरे देश में जा रहे हैं. क्या उनके गांव में भी काम नहीं होना चाहिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Union Budget 2025: पांच लाख महिलाओं,SC-ST उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी सरकार 

ये भी पढ़ें देशभर में 120 नई जगहों से हवाई उड़ान शुरू करेगी सरकार, बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे

Topics mentioned in this article