Khan Sir Marriage: खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, कोचिंग में छात्रों से भी किया ये वादा

Khan Sir Marriage: मशहूर शिक्षक खान सर की शादी की बात सामने आ रही है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि जब भारत और पाकिस्तान में तनाव चल रहा था, तभी उन्होंने शादी रचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khan Sir Marriage News: पटना के टीचर और यूट्यूबर खान सर के निजी जीवन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. उन्होंने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान ही शादी की है. यह शादी उन्होंने बहुत ही गुपचुप तरीके से की है. शादी में खान सर के बहुत ही करीबी लोग ही शामिल हुए थे. खान सर ने शादी करने की बात अपने छात्रों को पढ़ाने के दौरान ही स्वीकारी है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

खान सर ने कोचिंग में पढ़ाने के दौरान छात्रों से एक वादा भी किया है, जिसमें वो उन्हें भोज खिलाने की बात कहते नजर आ रहे हैं. खान सर वीडियो कहते नजर आ रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान ही मैंने शादी कर ली. उन्होंने छात्रों से कहा कि वो आपके लिए भोज की व्यवस्था करेंगे. खान सर ने कहा कि शादी की बात सबसे पहले मैंने आपको (छात्रों-छात्राओं) को बताई है, क्योंकि मेरा वजूद आपसे है. छात्रों के लिए रिसेप्शन की व्यवस्था की बात उन्होंने 6 जून को कराने की कही है.

Advertisement

खान सर ने वीडियो में छात्रों को बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले ही फिक्स हो गई थी, लेकिन इसी दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. इसलिए शादी को गुपचुप तरीके से करना पड़ा, क्योंकि उनके लिए देश पहले है.

Advertisement

सरकारी नौकरी की तैयारी करवाते हैं खान सर

खान सर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी माने जाते हैं. उनकी यहां सबसे सस्ता कोर्स 200 रु से शुरू है. यहीं नहीं जो छात्र पढ़ने में प्रतिभाशाली हैं, उसे फ्री में भी पढ़ाते हैं. सरकारी नौकरी में यूपीएससी, स्टेट पीसीएस, दरोगा,  एसएससी सहित कई सरकारी नौकरियों की तैयारी कराते हैं. यहां से कई छात्र पढ़कर अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे हैं. खान सर यूट्यूब पर भी अपने वीडियो शेयर करते हैं, जहां पर वह जरूरी टॉपिक पर वीडियो बनाकर डालते हैं.

Topics mentioned in this article