Read more!
2 minutes ago

Delhi Election Result LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी के नेताओं की चिंता बढ़ती जा रही है. शनिवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई है. 70 विधानसभा सीटों में से अब तक 48 सीटों पर भाजपा आगे है और 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस का अभी तक खाता भी नहीं खुला है. आम आदमी पार्टी की हार को लेकर अवध ओझा ने पार्टी की है. दुसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी ही सीट से हार गए हैं. हालांकि, आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. चुनाव के नतीजे पूरी तरह सामने आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ पार्टी हेडक्वार्टर से भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Delhi Assembly Election Results 2025 LIVE Updates

Feb 08, 2025 18:48 (IST)

Delhi Election Results Live: दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी, कहा-दिल्ली वालों ने भाजपा को दिया मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली वालों ने दिल खोलकर भाजपा का प्यार दिया है. 

Feb 08, 2025 18:40 (IST)

Delhi Election Results Live: दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी

Feb 08, 2025 18:38 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: दिल्ली के दिल में मोदी बसता है-जेपी नड्डा

भाजपा मुख्यालय से जीत के बाद संबोधित करते हुए पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली के दिल में मोदी बसता है. 

Feb 08, 2025 18:31 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: दिल्ली के सांसदों ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन

Advertisement
Feb 08, 2025 18:30 (IST)

Delhi Election Results Live: जेपी नड्डा ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन

Delhi Election Results Live: जेपी नड्डा ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन

Feb 08, 2025 18:28 (IST)

Chunav 2025 Results LIVE: 'बदल दिया है दिल्ली दिल से...' नारों से गूंजा भाजपा मुख्यालय

Chunav 2025 Results LIVE: 'बदल दिया है दिल्ली दिल से...' नारों से गूंजा भाजपा मुख्यालय

Advertisement
Feb 08, 2025 18:24 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पहुंचे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं का कर रहे धन्यवाद

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कुल 70 सीटों में से 48 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए और जीत के जश्न में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं.

Feb 08, 2025 18:13 (IST)

Delhi Election Results Live: दिल्ली चुनाव मुख्य सीटों पर परिणाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. इसमें टॉप 10 सीट के नतीजों की बात करें, तो वो इस प्रकार हैं...

Advertisement
Feb 08, 2025 18:10 (IST)

Chunav 2025 Results LIVE: मनोज तिवारी ने मनाया पार्टी मुख्यालय में जश्न

दिल्ली में भाजपा की जीत को लेकर सभी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और अन्य बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की जीत का जश्न मनाया. मनोज तिवारी ने अपना गाना भी गुनगुनाया.

Feb 08, 2025 17:53 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत, जनता ने केजरीवाल को नकारा: विष्णुदेव साय

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. नतीजों को लेकर सियासी बयानबाजियां भी तेज हो चुकी हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा की इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया है.

Feb 08, 2025 17:48 (IST)

Delhi Election Results Live: दिल्ली में कांग्रेस का लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल तक सरकार चलाने के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से सिर्फ तीन सीटों पर ही अपनी जमानत बचा सकी और लगातार तीसरी बार चुनाव में उसका खाता तक नहीं खुला. यह बात जरूर है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अपनी वोट हिस्सेदारी में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है. 

Feb 08, 2025 17:30 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: दिल्ली की जीत पर उत्साहित हुए भाजपा कार्यकर्ता, मुरैना के प्रमुख स्थान हनुमान चौराहा पर बांटी मिठाइयां

दिल्ली में भाजपा की जीत की खुशी में मुरैना जिले में जमकर आतिशबाजी हुई. उमंग के साथ कार्यकर्ता जमकर नाचे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि 25 साल के बाद मिला है. 

Feb 08, 2025 17:18 (IST)

Delhi Election Results Live: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर खरगोन भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

खरगोन सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री विधायक बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा अध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है.

Feb 08, 2025 16:30 (IST)

Delhi Election Results Live: धार जिले दामाद है प्रवेश शर्मा, सावित्री ठाकुर ने दी बधाई

दिल्ली में मिली भाजपा की बड़ी जीत पर केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने भाजपा संगठन को बधाई दी. बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता प्रवेश वर्मा धार जिले के दामाद है. उनकी जीत पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने बधाई दी है. 

Feb 08, 2025 16:26 (IST)

Chunav 2025 Results LIVE: सतीश उपाध्याय ने हासिल किया जीत का प्रमाण पत्र

मालवीय नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने आप के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को हराकर जीत का प्रमाण पत्र हासिल कर लिया है.   

Feb 08, 2025 16:13 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: दिल्ली में सीएम की रेस के लिए भाजपा के दिग्गज नाम सबसे आगे

दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद अब अगले मुख्यमंत्री के नाम पर लोगों की नजरें टीकी हुई हैं. भाजपा की ओर से प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, बांसूरी स्वराज और मनोज तिवारी सहित अन्य दिग्गज नेताओं के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. 

Feb 08, 2025 15:50 (IST)

Delhi Election Results Live: अवध ओझा मना रहे अपने हारने की पार्टी, एक्स पर शेयर की फोटो

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग पूरी तरह से सामने आ चुके हैं. परिणामों में आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार अवध ओझा चुनाव हार चुके हैं. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीटें ही हासिल होती नजर आ रही हैं. ऐसे में अवध ओझा अपनी हार का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

Feb 08, 2025 14:35 (IST)

केजरी जेल चले जाएंगे तुम देखते रहियो... छत्तीसगढ़ में गीत गाकर बीजेपी ने मनाया जश्न

दिल्ली की जीत पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने गीत गाकर मनाया जश्न गाया गाना, झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो. केजरी जेल चले जाएंगे तुम देखते रहियो....

Feb 08, 2025 14:32 (IST)

Election results 2025: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जीत की दी बधाई

दिल्ली में AAP की हार पर पार्टी संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं जिस आशा और उम्मीद के साथ लोगों ने वोट दिया, वो उस पर खरा उतरेंगे. हम लोगों ने 10 साल में हर क्षेत्र में काम किया है और लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की. दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया है. अब हम विपक्ष का रोल निभाएंगे. हम लोगों के सुख-दुख में काम आएंगे. हम राजनीति में सेवा के लिए आए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की और शानदार चुनाव लड़ा है.

Feb 08, 2025 14:26 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: अंधेरा छट गया... केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

नई दिल्ली से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया. साथ ही उन्होंने लिखा, 'अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया. दिल्ली ने विकास चुना है. ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है. मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं. दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई.'

Feb 08, 2025 14:15 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: बाबरपुर सीट से AAP नेता ने दर्ज की जीत

बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल राय चुनाव जीते. 

Feb 08, 2025 14:12 (IST)

Delhi Assembly Election: AAP के बड़े चेहरे जो दिल्ली चुनाव हारे

1. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे.

2. AAP नेता मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हारे.

3. नेता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से हारे.

4. सोमनाथ भारती मालवीय नगर सीट से हारे.

5. राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक हारे.

6. शकूर बस्ती सीट से सतेंद्र जैन हारे.

Feb 08, 2025 14:06 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: यहां देखें कौन जीता, कौन हारा?

Feb 08, 2025 14:05 (IST)

Ghonda Election Results 2025: घोंडा सीट से जीते अजय महावर

घोंडा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय महावर लगातार दूसरी बार चुनाव जीते. अजय महावर ने 26058 वोट से जीत दर्ज की है.

Feb 08, 2025 13:54 (IST)

Delhi Chunav Results LIVE: 'डबल इंजन की सरकार से दिल्ली के विकास को मिलेगी नई गति'- दिल्ली के नतीजों पर बोले राजनाथ सिंह

दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक नतीजों पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बीजेपी की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है. इस देश की जनता का भरोसा पीएम नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है.

राजनाथ सिंह ने दिल्ली में मिली जीत के लिए पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. 

राजनाथ सिंह ने आगे लिखा कि लगभग 27 साल बाद दिल्ली की जनता ने भाजपा को अपना विश्वास और आशीर्वाद दिया है. इसके लिए दिल्ली की जनता के प्रति मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित दिल्ली अति आवश्यक है. इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति को बुलंदी प्रदान करेगी.

Feb 08, 2025 13:50 (IST)

Greater Kailash Seat Election Results: ग्रेटर कैलाश से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज हारे

ग्रेटर कैलाश सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं. यहां बीजेपी की शिखा राय ने जीत हासिल की है. 

Feb 08, 2025 13:46 (IST)

Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर आया MP के डिप्टी सीएम का रिएक्शन

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे देश के प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की जीत बताया. उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव में कुछ पार्टियों थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर ली थी, उन्हें लग रहा था, उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है. लेकिन उसके बाद हरियाणा चुनाव, महाराष्ट्र चुनाव ने और अब दिल्ली चुनाव ने यह बता दिया है कि देश को प्रगति के पद पर केवल भारतीय जनता पार्टी ही ले जा सकती है.

Feb 08, 2025 13:10 (IST)

Shakur Basti seat Result 2025: शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद जैन हारे चुनाव

शकूर बस्ती सीट से AAP के सत्येंद्र जैन चुनाव हार गए हैं. जैन को शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता ने हराया है. रेखा गुप्ता 29595 वोटों से चुनाव जीत दर्ज की है.

Feb 08, 2025 13:06 (IST)

Delhi Election Results 2025: कुमार विश्वास बोले- आप का पतन शुरू हुआ

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कुमार विश्वास ने कहा कि यहां से AAP का पतन शुरू हुआ. दिल्ली के नतीजों पर कुमार विश्वास ने 2022 का एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'अहंकार ईश्वर का भोजन है.'

Feb 08, 2025 13:03 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: दिल्ली कैंट सीट पर AAP की जीत, वीरेंद्र सिंह कादियान ने भुवन तंवर को हराया

दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से AAP के वीरेंद्र सिंह कादियान 2,029 वोटों से जीत गए हैं. बीजेपी के भुवन तंवर दूसरे नंबर पर रहे हैं. 

Feb 08, 2025 13:00 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: कालकाजी से आतिशी जीतीं

कालकाजी सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी चुनाव जीत गई हैं. वो इस सीट से दूसरी बार जीती हैं. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है.

Feb 08, 2025 12:58 (IST)

Election Results: देश को गुमराह करने वालों की हार- CM मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रसन्नता जताई और इसे जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत जुड़ाव का परिणाम बताया.इसके अलावा सीएम मोहन ने AAP और कांग्रेस पर निशाना साधा. सीएम मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि देश को गुमराह करने वाले सभी तत्वों को चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़े: Delhi Chunav Result 2025: देश को गुमराह करने वाले सभी तत्वों की लगातार चुनावी हार हो रही है: CM मोहन यादव

Feb 08, 2025 12:37 (IST)

Delhi Election Results 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल हारे

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हार गए हैं. केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे हैं. उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया है. 

Feb 08, 2025 12:31 (IST)

कस्तूरबा नगर सीट पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

दिल्ली चुनाव 2025 में अब नतीजा आने लगा है. कस्तूरबा नगर सीट से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत दर्ज की है. बीजेपी अब तक 46 सीटों पर आगे है. AAP 24 सीटों पर आगे है.

Feb 08, 2025 12:29 (IST)

Delhi Election Results 2025 LIVE: विश्वास नगर सीट पर बीजेपी की जीत

दिल्ली की विश्वास नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा जीत हासिल कर ली हैं.

Feb 08, 2025 12:28 (IST)

Delhi Election Counting LIVE: कांटे की टक्कर में जंगपुरा सीट पर फंसे मनीष सिसोदिया

जंगपुरा विधानसभा सीट पर 7 राउंड की मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया 240 वोट से पिछड़ गए हैं. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह आगे चल रहे हैं. AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. यहां कुल 10 राउंड में वोटों की गिनती होगी.

Feb 08, 2025 12:24 (IST)

Delhi Chunav Result 2025 Live: दिल्ली की 3 सीटों के नतीजे, 2 पर BJP तो एक सीट पर AAP ने दर्ज की जीत

दिल्ली की 3 सीटों का फाइनल रिजल्ट आ गया. 2 पर बीजेपी तो एक पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है. कोंडली विधानसभा सीट से AAP के उम्मीदवार कुलदीप कुमार 8061 वोट से जीत दर्ज की. त्रिनगर विधानसभा सीट से BJP के तिलकराम गुप्ता जीत हासिल की. विश्वास नगर से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीते.

Feb 08, 2025 12:11 (IST)

Election 2025 results: नई दिल्ली सीट पर कांटे की टक्कर में फंसे पूर्व CM केजरीवाल

नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की गिनती होगी. वहीं अभी तक 9 राउंड की गिनती हो चुकी है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कांटे की टक्कर में फंसे नजर आ रहे हैं. यहां शुरुआत से बीजेपी के प्रवेश वर्मा बढ़त बनाई थी. हालांकि बाद में केजरीवाल ने वापसी की, लेकिन  थोड़ी देर बाद ही बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने फिर से केजरीवाल को पछाड़ दिया. फिलहाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा 1170 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

Feb 08, 2025 12:07 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: रमेश बिधूड़ी बोले- खून के आंसू रोई कालकाजी की जनता

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'मैं कालकाजी की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. यह बढ़त कालकाजी की जनता की है. पिछले 10 सालों में कालकाजी की जनता खून के आंसू रोई, क्योंकि क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ.

Feb 08, 2025 12:05 (IST)

Delhi Election Results 2025 LIVE: AAP नेता मनीष सिसोदिया आगे

जंगपुरा सीट से AAP नेता मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. यहां अब तक पांच राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इधर, कालकाजी में आठवें राउंड के बाद रमेश बिधूड़ी 1911 वोटों से आगे हैं. वहीं घोंडा विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार अजय महावर ने 17299 वोट की भारी बढ़त बना ली है. 

Feb 08, 2025 12:02 (IST)

Delhi Election Counting LIVE: आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली- CM मोहन यादव

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार लिया है. रुझानों के बीच बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. इधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने AAP पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली

Feb 08, 2025 11:58 (IST)

Delhi Chunav Result 2025 Live: 525 वोटों से पिछड़े अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली सीट पर AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार पिछड़ते दिख रहे हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा अब 525 वोटों से आगे हो गए हैं. दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं.

Feb 08, 2025 11:55 (IST)

Delhi Election Counting LIVE: BJP खेमे में जश्न का दौर, कार्यकर्ता फोड़ रहे पटाखे,

दिल्ली के रुझानों में बीजेपी बंपर बहुमत के पार पहुंच गई है. बीजेपी 45 सीटों पर आगे है. इससे BJP खेमे में जश्न का दौर है. जगह-जगह BJP कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे हैं. भाजपा दफ्तर पर बैंड बज रहे हैं. जीत की खुशी में BJP कार्यकर्ता एक साथ दिवाली-होली मना रहे हैं.

Feb 08, 2025 11:39 (IST)

Delhi Chunav Result 2025 Live: दिल्ली में 27 साल बाद बहुमत के पार पहुंची BJP, PM कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय जाएंगे. जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. रुझानों में 27 साल बाद दिल्ली में BJP बहुमत के पार पहुंची है.

Feb 08, 2025 11:36 (IST)

Delhi Election Results 2025: क्या दिल्ली में खिलेगा कमल?

रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुई है. इस समय बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अब तक कांग्रेस के हाथ एक बी सीट नहीं आया है.

Feb 08, 2025 11:34 (IST)

Delhi Election Counting LIVE: शाम 7:30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम मोदी, पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

शाम 7:30 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. इस दौरान पीएम पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 

Feb 08, 2025 11:31 (IST)

Delhi Election Counting LIVE: सीपीआई नेता डी राजा का बड़ा बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि यह धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक पार्टियों, इंडिया ब्लॉक पार्टियों के बीच फूट के कारण है. खासकर कांग्रेस पार्टी को आने वाले दिनों में इंडिया ब्लॉक को कैसे मजबूत किया जाए इस पर गंभीर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

Feb 08, 2025 11:26 (IST)

Delhi Chunav Result 2025 Live : रुझानों ने AAP को निराशा, 43 सीटों पर बीजेपी आगे

रुझानों ने AAP को निराश किया है. बीजेपी 43 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर आगे है. नई दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. छठे राउंड की गिनती के बाद प्रवेश 225 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं. रुझानों के बीच केजरीवाल के घर पर सन्नाटा पसरा है.

Feb 08, 2025 11:23 (IST)

Delhi Chunav Result 2025 Live : AAP के 36 सिटिंग विधायकों में से 21 पीछे हैं.

दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल की AAP पार्टी को लगभग नकार दिया है. 10 साल की सत्ता के बाद AAP का दिल्ली में दी एंड होती नजर आ रही है, क्योंकि आतिशी समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं. दिल्ली में AAP के 36 सिटिंग विधायकों में से 21 पीछे हैं.


Feb 08, 2025 11:18 (IST)

Election Results LIVE Updates: अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा से कहा है कि उम्मीदवार का आचरण, विचार शुद्ध होना चाहिए, जीवन दोष रहित होना चाहिए, त्याग होना चाहिए. ये गुण मतदाताओं को उस पर भरोसा करते हैं. मैंने यह अरविंद केजरीवाल को बताया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और आखिरकार उन्होंने शराब पर ध्यान केंद्रित किया. यह मुद्दा क्यों उठाया? वह धन बल से अभिभूत थे.' 

Feb 08, 2025 11:16 (IST)

Delhi Chunav Result 2025 Live : राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी 1100 वोट से आगे

राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो गई है.  5वें राउंड के बाद BJP को बढ़त मिल गई है. यहां बीजेपी उम्मीदवार यहां करीब 1100 वोट से आगे चल रहे हैं.

बीजेपी 17429, आम आदमी पार्टी 16350, कांग्रेस 1411 वोट मिले हैं. 

Feb 08, 2025 11:13 (IST)

Delhi Assembly Election results 2025: जंगपुरा सीट से मनीष सीट 2345 वोट से आगे

जंगपुरा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया दूसरे राउंड की काउंटिंग खत्म होने के बाद 2345 वोट से आगे निकल गए हैं. 

Feb 08, 2025 11:12 (IST)

बादली विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड में BJP 3357 वोटों से आगे

बादली विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड में BJP 3357 वोटों से आगे चल रही है. अब तक रुझानों में अजेश यादव (AAP) 6741, दीपक चौधरी (BJP) 10098, देवेंद्र यादव ( कांग्रेस) 6013 वोट मिले है. 

Feb 08, 2025 11:08 (IST)

Election Results 2025: दिल्ली में लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया- बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली चुनाव नतीजों के रुझान पर बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है. दिल्ली ने सुशासन चुनने का फैसला किया है. मुझे लगता है कि परिणाम भी इसी दिशा में जाएंगे. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी जैसे सभी बड़े चेहरे चुनाव हारेंगे, क्योंकि उन्होंने लोगों को धोखा दिया है. 

Feb 08, 2025 11:07 (IST)

Delhi Election Results 2025: 300 वोटों से पिछड़े अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी देर तक पीछे चल रहे थे, लेकिन मतगणना के दूसरे घंटे में उन्होंने बढ़त बनाई. वहीं एक बार फिर केजरीवाल पिछड़ गए हैं. नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और परवेश वर्मा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. नई दिल्ली सीट पर छठे राउंड में केजरीवाल पीछे हो गए हैं. 300 वोटों से प्रवेश वर्मा आगे निकल गए हैं. 

Feb 08, 2025 11:04 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: केजरीवाल पिछड़े, मनीष सिसोदिया ने बनाई बढ़त

अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पिछड़ गए हैं. हालांकि मनीष सिसोदिया ने रुझानों में बढ़त बना ली है. 

Feb 08, 2025 11:01 (IST)

Delhi Elections Result 2025 Live: छठे राउंड में पिछड़े पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली सीट पर अभी तक छह राउंड की गिनती हो गई है. AAP संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 300 वोटों से पिछड़ गए हैं. यहां 13 राउंड की गिनती होनी है. 

Feb 08, 2025 11:01 (IST)

Delhi Elections Result 2025 Live: छठे राउंड में पिछड़े पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली सीट पर अभी तक छह राउंड की गिनती हो गई है. AAP संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 300 वोटों से पिछड़ गए हैं. यहां 13 राउंड की गिनती होनी है. 

Feb 08, 2025 10:59 (IST)

New Delhi Assembly Election results 2025: दिल्ली की इन सीटों पर अंतर 4 से 5 हजार का

दिल्ली की कई सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. कोंडली, तिमारपुर, गांधीनगर, सदर बाजार, सीलमपुर, कस्तूरबा नगर में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच करीब 4 से 5 हजार वोटों का अंतर है. 

Feb 08, 2025 10:57 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: कालकाजी सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे

कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी 2800 वोटों से आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 42 सीटों पर बढ़त बनाए है. AAP 28 सीटों पर आगे है. 

Feb 08, 2025 10:56 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: BJP प्रत्याशी रविंदर नेगी और AAP उम्मीदवार अवध ओझा की मुलाकात

पटपड़गंज सीट से AAP  उम्मीदवार अवध ओझा पीछे चल रहे हैं और BJP प्रत्याशी रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे हैं. इस बीच BJP प्रत्याशी रविंदर नेगी से AAP  उम्मीदवार अवध ओझा की काउटिंग सेंटर पर मुलाकात हुई. इस दौरान अवध ओझा ने रविंदर नेगी के लिए कहा- भाई हैं ये. 

Feb 08, 2025 10:52 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: 10 सीटों पर अंतर 1000 तो 23 सीटों का अंतर 2000

दिल्ली के सियासी दंगल में अभी भी ट्विस्ट आ सकती है. शुरुआती 1 घंटे की रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे निकल गई थी, लेकिन अब घट कर 41 सीटों पर पहुंच गई है. दूसरी ओर AAP 21 सीटों से बढ़कर 29 सीट तक पहुंच गई है. वहीं कम अंतर वाली सीटों की बात करें तो दिल्ली की 10 सीटों पर वोटों का अंतर मात्र 1 हजार से कम है, जबकि 23 ऐसी सीटें हैं, जहां 2 हजार वोटों का अंतर है. 

Feb 08, 2025 10:48 (IST)

Delhi Elections Result 2025 Live: दिल्ली में कांग्रेस फिर फिसड्डी

दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस का हाल बुरा रहा. शुरुआती रुझानों में दिल्ली में कांग्रेस का खाता तक खुलता नजर नहीं आ रहा है. शुरुआती एक घंटे की गिनती में एक सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिली थी, लेकिन अब वो भी उसके खाते से चली गई. इस बार राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जितनी रैलियां की उनका स्ट्राइक रेट जीरो रहा.

Feb 08, 2025 10:46 (IST)

Delhi Election Results 2025 LIVE: क्या दिल्ली में अभी भी आ सकता है ट्विस्ट?, 23 सीटों पर अंतर 2000 वोटों का

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी भी ट्विस्ट आने की उम्मीद है, क्योंकि, 23 सीटों पर वोटों का अंतर 2000  है, जबकि 10 ऐसे सीट हैं जहां वोटों का अंतर मात्र 1000 है. 

Feb 08, 2025 10:36 (IST)

Delhi Elections Result 2025 Live: 27 साल बाद सत्ता में आती नजर आ रही BJP

रुझानों के अनुसार, बीजेपी देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आती नजर आ रही है. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. हालांकि बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी अबी 42 सीटों पर आगे चल रही है

Feb 08, 2025 10:34 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: बीजेपी को बढ़त, कार्यकर्ताओं में जश्न

शुरुआती रुझान से ही बीजेपी को बढ़त मिल रही है. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारी भी शुरू कर दी है. कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर ढोल-नगारे पर थिरकते नजर आ रहे हैं. 

Feb 08, 2025 10:30 (IST)

Jangpura Assembly Election results 2025: जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया निकले आगे

दिल्ली की जंगपुरा सीट पर आप के मनीष सिसोदिया पहले घंटे में पीछे चल रहे थे, लेकिन अब वो आगे निकल गए हैं. जंगपुरा सीट पर AAP के मनीष सिसोदिया दो राउंड की गिनती के बाद 1800 वोटों से बढ़त बनाई है. हालांकि आतिशी अभी भी पीछे चल रही हैं.

Feb 08, 2025 10:28 (IST)

Delhi Election Results LIVE: दिल्ली में 27 साल बाद BJP दफ्तर पर बैंड-बाजे

दिल्ली के नतीजों से BJP खेमे में खुशी की लहर है. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय 14 पंत मार्ग पर बैंड बाजे बज रहा है. यहां कार्यकर्ता उत्साह से नाच रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा, 'दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार होगी.'

Feb 08, 2025 10:25 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: AAP को झटके पर झटका, बीजेपी 44 सीटों पर आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP को झटके पर झटका लग रहे हैं. रुझानों में AAP पीछे चल रही है. अब तक आम आदमी पार्टी को 26 सीटों पर बढ़त है. वहीं बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है. 

Feb 08, 2025 10:23 (IST)

दिल्ली में अबकी बार बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है. रुझानों में बीजेपी का कमल लगातार खिल रहा है. बीजेपी ने अब तक 44 सीटों पर बढ़त बना ली है. 

Feb 08, 2025 10:23 (IST)

Badarpur assembly seat Election Results LIVE: बदरपुर विधानसभा सीट के आंकड़े यहां देखें

बदरपुर विधानसभा सीट के राउंड 02 के आंकड़े  में AAP प्रत्याशी  रामसिंह नेताजी को 5666 वोट, नारायण दत्त शर्मा (BJP) 1911 वोट और अर्जुन भड़ाना      (कांग्रेस) को  162 मत, जबकि नोटा को 38 वोट मिले हैं. 

Feb 08, 2025 10:19 (IST)

Delhi Election Results LIVE: कालकाजी में CM आतिशी पीछे

कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी लगातार पीछे चल रही है. यहां दूसरे राउंड के बाद बीजेपी के उम्मदीवार रमेश बिधूड़ी पहले नंबर पर. आप की आतिशी दूसरे तो कांग्रेस की अलका लांबा तीसरे नंबर पर चल रही हैं.  

Feb 08, 2025 10:16 (IST)

Delhi Elections Result 2025 Live: आ-पदा जाएगी और BJP सत्ता में आएगीः बिधूड़ी

कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी को पछाड़ने वाले BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल 2 बार जीते, क्योंकि उन्होंने चुनावी रेवड़ियां बांटीं, लेकिन इन 10 साल में उनकी असलियत सामने आ गई. लोग विकास चाहते हैं, वो आतिशी को विदा करेंगे. 'आ-पदा जाएगी और भाजपा सत्ता में आएगी'.

Feb 08, 2025 10:15 (IST)

Delhi Elections Result 2025: बीजेपी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न

इस समय बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है., जबकि आम आदमी पार्टी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस का अब तक खाता भी नहीं खुला है. हालांकि इस बीच बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल बना हुआ है.  

Feb 08, 2025 10:10 (IST)

New Delhi Seat Election results 2025: केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के बीच में कांटे की टक्कर

दिल्ली विधानसभा सीट में बीजेपी और आप के बीच में कांटे की टक्कर चल रही है. दूसरे राउंड में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को 254 मतों से पीछे कर दिया है.

Feb 08, 2025 10:08 (IST)

Delhi Chunav Result Live: किसे कितने प्रतिशत मिले वोट

शुरुआती रुझानों में BJP को 49.21 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 42.66 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है.

Feb 08, 2025 10:06 (IST)

Delhi Elections Result 2025: 'बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी' ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी..."

Feb 08, 2025 10:05 (IST)

Delhi Election Results 2025 LIVE: कोंडली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका आगे

कोंडली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका गौतम आगे हैं. मादीपुर सीट से बीजेपी के कैलाश गंगवाल आगे हैं. AAP की उम्मीदवार राखी बिरला पीछे हैं. रुझानों में बीजेपी की लहर देखी जा रही है. बीजेपी 41 और AAP 28 सीटों पर बढ़त बनाए है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

Feb 08, 2025 10:03 (IST)

Delhi Elections Result 2025: ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज पीछे

ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (AAP) के सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं. यहां BJP की शिखा राय आगे हैं. मटियाला सीट से बीजेपी के संदीप सहरावत आगे हैं. 

Feb 08, 2025 10:01 (IST)

Trilokpuri seat Election results 2025: त्रिलोकपुरी सीट से बीजेपी आगे

त्रिलोकपुरी सीट के आंकड़े पहले राउंड में 

अंजना पारचा (AAP)-6209

रवि कांत (BJP)-4381

अमरदीप (कांग्रेस)-461

बढ़त : 1828 वोट से अंजना आगे

Feb 08, 2025 09:59 (IST)

यहां देखें नई दिल्ली सीट के रुझान

राउंड 01 में नई दिल्ली विधानसभी सीट के आकंड़े 

प्रत्याशी                       प्राप्त मत

अरविंद केजरीवाल (आप) 2198

प्रवेश वर्मा (भाजपा)      2272

संदीप दीक्षित ( कांग्रेस)  404

Feb 08, 2025 09:57 (IST)

Jangpura Assembly Election results 2025: जंगपुरा सीट पर बड़ा उलटफेर, मनीष सिसोदिया आगे

जंगपुरा सीट पर भी बड़ा उलटफेर हुआ है. AAP के मनीष सिसोदिया दो राउंड की गिनती के बाद 1800 वोटों से बढ़त बनाई है. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल भी आगे चल रहे हैं.

Feb 08, 2025 09:53 (IST)

New Delhi Seat Election results 2025: पहली बार आगे निकले केजरीवाल

नई दिल्ली सीट पर पहली बार अरविंद केजरीवाल आगे निकल गए हैं. केजरीवाल इस समय 254 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां शुरू से BJP के परवेश वर्मा आगे चल रहे थे, लेकिन अब केजरीवाल ने बढ़त बनाई है.

Feb 08, 2025 09:52 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result 2025: दिल्ली में 'आप'दा टली-जय निरुपम

दिल्ली ने नतीजों पर कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- अंततः दिल्ली में 'आप'दा टली.

Feb 08, 2025 09:49 (IST)

New Delhi Seat Election results 2025: नई दिल्ली केजरीवाल और परवेश वर्मा में काटें की टक्कर

नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और परवेश वर्मा में कांटे की टक्कर है. हालांकि इस सीट से अभी अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर थोड़ी देर पहले एक अनाउंसमेंट हुई है. जिसमें नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को अब तक 2198 वोट मिले हैं. प्रवेश वर्मा को 2273 वोट मिले हैं, जबकि संदीप दीक्षित को सिर्फ 404 वोट मिले हैं.

Feb 08, 2025 09:46 (IST)

Rohini assembly seat Election results 2025: रोहिणी विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी, AAP के प्रदीप मित्तल आगे

रोहिणी विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. AAP के प्रदीप मित्तल को 3235, बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को 3187 और कांग्रेस के सुमेश को 177 वोट मिल चुके हैं. 

Feb 08, 2025 09:44 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: दिल्ली के बड़े चेहरे पीछे

दिल्ली चुनाव के मतों की गिनती में पीछे चल रहे बड़े चेहरों में पूर्व सीएम केजरीवाल, सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया सहित कई नेता शामिल हैं.

Feb 08, 2025 09:42 (IST)

Delhi Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की फिफ्टी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में वोटों की गिनती जारी है. डेढ़ घंटे की गिनती में बीजेपी को बंपर बहुमत मिला है. बीजेपी की फिफ्टी हो चुकी है. इस समय बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि AAP 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

Feb 08, 2025 09:31 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: BJP 50 सीटों पर आगे

इस वक्त बीजेपी 50 सीट पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 19 सीट पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. 

Feb 08, 2025 09:29 (IST)

New Delhi Assembly Election results 2025: केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे

रुझानों में दिल्ली में बीजेपी को बंपर बहुमत मिल चुका है. आम आदमी पार्टी लगातार पीछे चल रही है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से लगातार पीछे चल रहे हैं. इस समय केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से BJP के प्रवेश वर्मा आगे चल हे हैं. 

Feb 08, 2025 09:27 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result 2025: सभी 70 विधानसभा सीटों के रुझान आए सामने

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए है. इस समय बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस मात्र एक सीट पर आगे चल रही है.

Feb 08, 2025 09:23 (IST)

Election Results LIVE: बीजेपी 47 तो AAP 22 पर आगे

इस वक्त बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

 वह

Feb 08, 2025 09:20 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: अरविंद केजरीवाल- आतिशी समेत AAP के दिग्गज नेता पीछे

नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कालकाजी से आतिशी और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया लगातार पीछे हैं. दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे हैं. लक्ष्मीनगर से बीजेपी के अभय कुमार वर्मा आगे हैं.  इस समय बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है,जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे है. 

Feb 08, 2025 09:18 (IST)

Okhla Assembly Election results 2025: ओखला में बीजेपी 8 हजार वोटों से आगे

ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी 8000 वोटों से आगे हैं.  पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे हैं. जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे हैं. राजेंद्र नगर से AAP के दुर्गेश पाठक आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 45 सीटों पर आगे है. AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाए है.

Feb 08, 2025 09:16 (IST)

Delhi Elections Result 2025: दिल्ली की बड़ी सीटों का हाल, कौन आगे-कौन पीछे?

1. जंगपुरा सीट से AAP के नेता मनीष सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे हैं.

2. करोल बाग से BJP के दुष्यंत गौतम आगे चल रहे हैं.

3. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के पीछे, जबकि बीजेपी के प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं.

4. करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा लगातार आगे चल रहे हैं.

5. कालकाजी से भाजपा के रमेश बिधुड़ी आगे चल रहे हैं.

6. ग्रेटर कैलाश से आप के सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं.

7. मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं.

Feb 08, 2025 09:13 (IST)

भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया- सपा सांसद अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है. भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी. हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी. भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया. इसके बावजूद भाजपा हारेगी. सपा का उम्मीदवार जीतेगा.

Feb 08, 2025 09:09 (IST)

Delhi Elections Result 2025: करावल नगर से बीजेपी आगे

करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा की लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. रोहिणी से बिजेंद्र गुप्ता लगातार आगे हैं. बादली से कांग्रेस के देवेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. 

Feb 08, 2025 09:09 (IST)

केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे

दिल्ली चुनाव में EVM की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में अरविंद केजरीवाल लगातार पिछड़ रहे हैं. जबकि बीजेपी निर्णायक बढ़त बना रहा है. पूर्व सीएम केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी इस समय 43 सीटों पर आगे है, जबकि AAP ने 26 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है. 

Feb 08, 2025 09:07 (IST)

Milkipur By Election Result 2025 Live: दिल्ली के साथ-साथ UP के मिल्कीपुर से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर, रुझानों में सपा से आगे

दिल्ली के साथ -साथ UP के उपचुनाव के रुझान भी सामने आ रहे हैं. इन रुझानों में दिल्ली के साथ-साथ यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. यहां रुझानों में बीजेपी सपा से आगे चल रही है. 

Feb 08, 2025 09:04 (IST)

Election Results LIVE: कालकाजी से आतिशी पीछे

नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, कालकाजी से आतिशी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया लगातार पीछे हैं. दिल्ली कैंट से बीजेपी के भुवन तंवर आगे हैं. लक्ष्मीनगर से बीजेपी के अभय कुमार वर्मा आगे हैं. 

Feb 08, 2025 09:01 (IST)

Delhi Elections Result 2025: दिल्ली में 42 सीटों पर BJP आगे, AAP के कई दिग्गज नेता चल रहे पीछे

दिल्ली में वोटों की गिनती का एक घंटे पूरा हो गया है. शुरुआती एक घंटे की गिनती में बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है. शुरू के आधे घंटे में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन अब बीजेपी बहुमत के पार निकल चुकी है. केजरीवाल, सिसोदिया, आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. 

Feb 08, 2025 08:58 (IST)

Election Results: बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी- शिखा राय

ग्रेटर कैलाश से बीजेपी विधायक उम्मीदवार शिखा राय ने कहा कि मुझे यकीन है कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी... AAP द्वारा लगाए गए आरोप इस बात का सबूत हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं... दिल्ली के लोग भी अन्य राज्यों की तरह विकास चाहते हैं, जहां डबल इंजन वाली सरकार .

Feb 08, 2025 08:56 (IST)

Delhi Assembly Election Results Live: रुझानों में बहुमत के पार बीजेपी

रुझानों में दिल्ली की सत्ता पलटती दिख रही है. बीजेपी बहुमत के पार हो गई है. बीजेपी ने 38 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 25 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

Feb 08, 2025 08:54 (IST)

BJP उम्मीदवार अनिल शर्मा ने कालकाजी मंदिर में की पूजा

आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा की.

Feb 08, 2025 08:51 (IST)

Delhi Elections Result: मतों की गिनती जारी, बीजेपी को भारी बढ़त

दिल्ली विधानसभा सीट की 70 सीटों पर मतों की गिनती जारी है. इस समय बीजेपी को भारी बढ़त मिली है. BJP 34 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर आगे है. 

Feb 08, 2025 08:47 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: 34 सीटों पर बीजेपी आगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर बीजेपी आगे चली है, जबकि आम आदमी पार्टी 24 सीटों पर आगे हैं. सीएम आतिशी, केजरीवाल और मनिष सिसौदिया पीछे हैं. 

Feb 08, 2025 08:45 (IST)

Delhi Elections Result 2025: BJP 31 तो AAP 26 सीटों पर आगे

रुझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में गजब की टक्कर चल रही है. बीजेपी इस समय 31 सीटों पर आगे चल रही है,जबकि आम आदमी पार्टी 26 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.

Feb 08, 2025 08:44 (IST)

Election results 2025: ओखला सीट पर 70 वोट से BJP आगे

पोस्टल बैलेट में ओखला सीट पर BJP 70 वोट से आगे है. वहीं अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से पीछे हैं. जंगपुर से मनिष सिसोदिया पीछे हैं. पटपड़गंज से अवध ओझा पीछे हैं. इस समय बीजेपी 31 सीटों पर आगे है. AAP ने 26 सीटों पर बढ़त बनाई है. एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

Feb 08, 2025 08:41 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के आ गए शुरुआती रुझान

दिल्ली चुनाव में आधी सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. मुकाबला बेहद रोचक होते जा रहा है. BJP 24 सीटों पर आगे है, जबकि AAP ने 19 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.

Feb 08, 2025 08:39 (IST)

Delhi Assembly Election Results Live: हम 100% दिल्ली में सरकार बना रहे हैं-BJP उम्मीदवार अनिल शर्मा

आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनिल शर्मा ने कहा कि अगर हम आरके पुरम की बात करें तो हमारी जीत पक्की है और हम 100% दिल्ली में सरकार बना रहे हैं.नतीजे अगले 3-4 घंटों में सामने आ जाएंगे...

Feb 08, 2025 08:33 (IST)

Delhi Elections Result: BJP की बनने जा रही सरकार- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'हमें लगता है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और लगातार जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है उससे मुझे लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है...'

Feb 08, 2025 08:32 (IST)

AAP 20 सीटों पर आगे, यहां देखे शुरुआती रुझान

AAP 20 सीटों पर आगे, यहां देखे शुरुआती रुझान

Feb 08, 2025 08:31 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: वोटों की गिनती में पिछड़ गए अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया

पोस्टल बैलेट की गिनती में अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया तीनों पिछड़ गए हैं. बीजेपी ने अब तक 14 सीटों पर बढ़त बना ली है. AAP 9 सीटों पर आगे है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस आगे है.

Feb 08, 2025 08:30 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: कौन कहां से आगे

 ओखला से अमानतुल्लाह खान आगे हैं. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं. सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत आगे हैं. मोतीनगर से बीजेपी के हरीश खुराना ने बढ़त बनाई है.. करावल नगर से कपिल मिश्रा आगे हैं. राजौरी गार्डन ने मनजिंदर सिंह सिरसा आगे हैं.  

Feb 08, 2025 08:29 (IST)

Delhi Elections Result: नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा आगे

नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं. यहां से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. 

Feb 08, 2025 08:28 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: ड्रोन से मतदान केंद्रों पर नजर

दिल्ली चुनाव के मतगणना के लिए केंद्र पर 4-स्तरीय घेरा, ड्रोन और पुलिस तैनात है. 

Feb 08, 2025 08:25 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: मतगणना के लिए केंद्र पर 5,000 कर्मी तैनात

मध्य दिल्ली, पूर्व, दक्षिण, शाहदरा, और दक्षिण-पश्चिम जिलों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों में से प्रत्येक में दो मतगणना केंद्र हैं, जबकि नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती हो रही है. कुल 5,000 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है.

Feb 08, 2025 08:24 (IST)

Jangpura Assembly Election results 2025: AAP तीन सीटों तो BJP 6 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझान में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया पीछे चल रहे हैं. बीजेपी इस समय 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AAP तीन सीटों पर आगे चल रही है.

Feb 08, 2025 08:22 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: आतिशी-केजरीवाल पीछे, बीजेपी 6 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझान में दिल्ली की सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं. इस समय बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. 

Feb 08, 2025 08:19 (IST)

Assembly Election Results Live: शुरुआती रुझानों में बीजेपी 6 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली में पोस्टल बैलेट के रुझान अभी सामने आ रहे हैं. 

Feb 08, 2025 08:17 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: शुरुआती रुझान में केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसौदिया पीछे

शुरुआती रुझान में अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसौदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज पीछे चल रहे हैं. 

Feb 08, 2025 08:10 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे

मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे. इसके बाद EVM मशीन के वोटों को गिना जाएगा.

Feb 08, 2025 07:58 (IST)

Delhi Election Results 2025 LIVE: अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके वेशभूषा में पहुंचे युवा समर्थक

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक युवा समर्थक अव्यान तोमर समर्थन देने के लिए उनकी वेशभूषा में अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे.

Feb 08, 2025 07:41 (IST)

Delhi Elections Result: डीएसपी, एडीएसपी और इंस्पेक्टर भी मतदान केंद्र पर तैनात

मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा पर दक्षिणी रेंज के संयुक्त सीपी संजय कुमार जैन ने बताया, 'प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सीएपीएफ की दो कंपनियां हैं. यहां डीएसपी, एडीएसपी और इंस्पेक्टर भी तैनात हैं. यहां चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए रखा गया है. हवाई दृश्य के लिए हम ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं. उम्मीदवारों द्वारा विजय जुलूस के दौरान पुलिस की तैनाती की जाएगी.'

Feb 08, 2025 07:39 (IST)

Delhi Election Results: डाक मतपत्रों की पेटी को मतगणना केंद्र पर लाया गया

डाक मतपत्रों को महारानी बाग स्थित मीराबाई डीएसईयू मतगणना केंद्र पर लाया गया है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.

Feb 08, 2025 07:34 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: नतीजों का इंतजार खत्म, 30 मिनट में शुरू होगी वोटों की गिनती

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो गया है. शनिवार, 8 फरवरी की सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. वहीं 12 बजे तक नतीजे भी साफ दिखने लगेंगे. 

Feb 08, 2025 07:21 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: AAP दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी-रतन

मतों की गिनती शुरू होने से पहले पटेल नगर से AAP उम्मीदवार प्रवेश रतन ने कहा कि हमें अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. AAP दिल्ली में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

Feb 08, 2025 07:19 (IST)

Election Results 2025 LIVE: 11 जिलों के 19 केंद्रों पर होगी मतगणना

दिल्ली में सरकार का फैसला 8 फरवरी को होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजे की घड़ी आ गई है. वोटों की काउंटिंग तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. 11 जिलों के 19 केंद्रों पर मतगणना होगी.

Feb 08, 2025 07:18 (IST)

Delhi Election Results: 5 फरवरी को डाले गए वोट

राजधानी दिल्ली के 70 विधानसभा में 5 फरवरी वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, इन सीटों पर कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े.

Feb 08, 2025 07:16 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: चौथी बार CM बनेंगे अरविंद केजरीवाल- AAP नेता सौरभ भारद्वाज

 AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जनता चौथी बार CM बनाने जा रही है

Feb 08, 2025 07:15 (IST)

Jangpura Assembly Election results 2025: मनीष सिसोदिया Vs तरविंदर सिंह.. किसके हाथ में होगा जंगपुरा विधानसभा सीट

दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट हॉट सीटों में एक है, क्योंकि यहां से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला BJP के तरविंदर सिंह मारवाह से है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से फरहाद सूरी को चुनावी मैदान में उतारा है. 

Feb 08, 2025 07:12 (IST)

Delhi Election Results: मतगणना से पहले मंदिर पहुंचे AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आज चुनाव नतीजों से पहले एक मंदिर में पूजा की.

Feb 08, 2025 07:10 (IST)

Assembly Election Results Live: पूर्ण बहुमत से दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी का कहना है,'पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार- पूरे देश को पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा' 

Feb 08, 2025 07:05 (IST)

Delhi Election Results: कहां देखें दिल्ली चुनाव के नतीजे

दोपहर 12 बजे तक दिल्ली चुनाव के नतीजे की स्थिति साफ हो सकती है. चुनावों के लाइव नतीजे चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट eci.gov.in पर देख सकते हैं.

Feb 08, 2025 06:59 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: मतगणना से पहले मंदिर पहुंचे BJP उम्‍मीदवार दुष्‍यंत गौतम

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना से पहले करोल बाग से बीजेपी विधायक दुष्‍यंत गौतम ने झंडेवालान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. 

Feb 08, 2025 06:56 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result 2025: मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए हैं. दिल्‍ली पुलिस की कोशिश है कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान पैदा न हो और कामकाज सुचारू रूप से चले. साथ ही किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने पहले ही सभी मतगणना केंद्रों पर जांच की है. तगणना के दौरान शहर में वाहनों की आवाजाही सुचारू रहे, इसलिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्‍लान तैयार किया गया है. 

Feb 08, 2025 06:54 (IST)

Delhi Vidhan Sabha Chunav result: मीराबाई डीएसईयू महारानी बाग परिसर से मतगणना केंद्र की आई तस्वीरें

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के लिए वोटों की गिनती होने वाली है. मीराबाई डीएसईयू महारानी बाग परिसर में मतगणना केंद्र की तस्वीरें भी सामने आ गई है.

Feb 08, 2025 06:48 (IST)

Delhi Elections Result: मतगणना केंद्रों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि आज सुबह 8 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती होने वाली है.

Feb 08, 2025 06:47 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: दिल्ली में भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति चल रही थी- दुष्यंत गौतम

करोल बाग सीट से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने कहा, 'दिल्ली ने डबल इंजन सरकार बनाने का मन बना लिया है. लोगों को सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए. दिल्ली में भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति चल रही थी. आज दिल्ली में बनेगी.

Feb 08, 2025 06:45 (IST)

Delhi Election Results 2025 LIVE: AAP की बनेगी सरकार- मनीष सिसौदिया

जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसौदिया ने बताया कि हमें पूरा भरोसा है कि (AAP) सरकार बनेगी. हमें दिल्ली और बच्चों की शिक्षा के लिए और भी बहुत काम करना है.

Feb 08, 2025 06:43 (IST)

Delhi Assembly Election Results LIVE: 8 बजे शुरू होगी मतगणना

मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू होगी और शुरुआती रुझान शुरुआती घंटों से ही आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना को लेकर सभी व्‍यवस्‍थाएं कर ली गई हैं.