Bigg Boss 17: इन कंटेस्टेंट्स की हैं जबरदस्त फैन फॉलोइंग, रैंकिंग में दिखाया शानदार जलवा

Bigg Boss 17 Contestants: शो में कुछ ही नजर आ रहे हैं. जिसमें अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui), विक्की जैन (Vicky Jain), मन्नारा चोपड़ा(Mannara Chopra), अनुराग डोभाल (Anurag Doval), ईशा मालवीय (Isha Malviya)  समेत कुछ ही कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Photo Credit (Jio Cinema)

Bigg Boss 17 Contestants Ranking: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है और शो में रोज नया बवाल होता है. बिग बॉस के घर में इस बार 17 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है, जिनके बीच ट्रॉफी की जंग चल रही है. शो में बेशक ढेर सारे कंटेस्टेंट्स हैं. लेकिन शो में कुछ ही नजर आ रहे हैं. जिसमें अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui), विक्की जैन (Vicky Jain), मन्नारा चोपड़ा(Mannara Chopra), अनुराग डोभाल (Anurag Doval), ईशा मालवीय (Isha Malviya)  समेत कुछ ही कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल हैं. बिग बॉस में पहले हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जो रैंकिंग में सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwaraya Sharma) का नाम दूर दूर तक नहीं देखा गया हैं आइये जानते हैं किसे कौनसी रैंक मिली है. 

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी ने ग्रैंड एंट्री ली और शो में भी वह शानदार गेम खेल रहे हैं. पहले हफ्ते की रैंकिंग में मुनव्वर फारूकी पहले नंबर पर आए हैं.उन्होंने टीवी की दो बहुओं को पीछे छोड़ते हुए ये जगह ली है.

अनुराग डोभाल (बाबू भैया, Anurag Dobhal)

बिग बॉस 17 में यूट्यूबर अनुराग डोभाल भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. अनुराग इस हफ्ते रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आए हैं. बता दें कि अनुराग दिमाग के घर में हैं, जो शो में तब ही बोलते हैं जहां उनकी जरूरत होती है. अनुराग शो में ज्यादा लड़े नहीं हैं, लेकिन वह अपनी आवाज हर जगह रखते हैं.

मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)

बिग बॉस 17 में मन्नारा चोपड़ा छा गई हैं. वह रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आई हैं. मन्रारा का शो में सबसे मजबूत बॉन्ड मुनव्वर फारूकी के साथ दिखा है. वह घर में ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे के साथ खूब लड़ रही हैं.

Advertisement

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

अंकिता लोखंडे टीवी की मशहूर बहू हैं, जो बिग बॉस 17 में आकर धमाल मचा रही हैं. माना जा रहा था कि अंकिता हर जगह टॉप पर रहेंगी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. बिग बॉस को अंकिता को जगाना पड़ा और वह इस हफ्ते  रैंकिंग में चौथे नंबर पर आई हैं.

विक्की जैन (Vicky Jain)

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन छा गए हैं. बिग बॉस भी विक्की को विक्की भईया बोलते हैं. वह रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आया है. बता दें कि विक्की जैन शो में मजबूत कंटेस्टेंट हैं और लगातार अपना गेम सुधार रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Dussehra 2023 : लाल किले में रावण दहन करने जा रही हैं कंगना, 50 साल के इतिहास ऐसा होगा पहली बार