विज्ञापन

Soha Ali Khan Exclusive: 'All About Her' के बारे में की खास बातचीत, सैफ-करीना शो में आएंगे नजर?

Soha Ali Khan With NDTV: सोहा ने शो के बारे में कहा कि मैं इस शो में एक दूसरी तरफ काम कर रही हूं. क्योंकि लोग मुझसे सवाल पूछते हैं और मैं जवाब देती हूं.

Soha Ali Khan Exclusive: 'All About Her' के बारे में की खास बातचीत, सैफ-करीना शो में आएंगे नजर?
soha ali khan exclusive

Soha Ali Khan With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इन दिनों अपने आने वाला शो ऑल अबाउट हर (All About Her) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उनका शो 22 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगा. जिसमें काफी बॉलीवुड हस्तियां शो में हिस्सा लेंगी और समाज में चल रही गतिविधियों के बारे में बात करती हुई नजर आएंगी. हाल ही में सोहा अली ने NDTV से बात की और शो के बारे में काफी कुछ बताया.

'लोग मुझसे सवाल पूछते हैं'

सोहा ने शो के बारे में कहा कि मैं इस शो में एक दूसरी तरफ काम कर रही हूं. क्योंकि लोग मुझसे सवाल पूछते हैं और मैं जवाब देती हूं. क्योंकि मुझे कम बोलने की आदत नहीं है. वह मुझे थोड़ा सा सीखना पड़ा. मुझे बात करने का बहुत शौक है. मुझे मजेदार लोगों के साथ बात करने में बहुत अच्छा लगता है. जिनके साथ कुछ सीखने का मौका मिले, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हम सबके सामने बात नहीं कर सकते. जैसे एक मां अपने बच्चों को पालने के लिए क्या करती है और काफी विषय हैं जिन पर हम खुलकर अपनी राय नहीं रख पाते.

किस बारे में है शो? 

सोहा ने आगे कहा कि शो में हम उन सारे विषय को लेकर आ रहे हैं. जो एक इंसान के जीवन से जुड़े हुए हैं जैसे मेंटल हेल्थ, ब्रेस्ट कैंसर, वुमन पॉलिटिक्स इन सब मुद्दों हम बात करेंगे. इसके अलावा वुमन फिटनेस के बारे में भी आपको दिखाई देगा. इसके अलावा कुछ ऐसे मुद्दे भी हैं जैसे लोग सुसाइड कर रहे हैं. इन चीजों पर भी आपको बहुत कुछ देखने के लिए मिलेगा.

 शो में कौन आएगा नजर ?

सोहा ने आगे बताया कि जो हमारे रोल मॉडल हैं, वो बॉलीवुड एक्टर्स भी हैं, कुछ पॉलिटिक्स से भी हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो अलग-अलग बैकग्राउंड से हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी इन सब्जेक्ट को लेकर कुछ अलग ही कहानी है. वह लोग हमारे शो में नजर आएंगे. एक एपिसोड में करीना कपूर भी नजर आएंगी. इसके अलावा हमारे परिवार के कुछ सदस्य भी इस शो में नजर आएंगे. जिसमें मेरी मां शर्मिला टैगोर का नाम शामिल है.

भोपाल की यादों को किया ताजा

सोहा ने भोपाल की यादों को ताजा करते हुए कहा कि हम बचपन में पिताजी के साथ भोपाल आते थे. हम बचपन में बड़ा तालाब भी घूमने जाते थे. मैं भोपाल को बहुत मिस करती हूं.

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने कहा- 'कभी भी किसी को हल्के में ना लें..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close