Advertisement

Jabalpur News: एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्यों लगा धार्मिक भावना आहत करने का आरोप?

Madhya Pradesh News : वहीं हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी (Atul Jeswani) ने कहा कि फिल्म अन्नपूर्णी में कई ऐसे दृश्य हैं जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का अपमान करते हैं.

Advertisement
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh News : ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर दिखाई जा रही फिल्म अन्नपूर्णी (Annapoorani) सुर्खियों में आ गयी है. इस फिल्म पर हिंदू समुदाय की भावना को आहत करने का आरोप लगा है. अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा (nayanthara) और पूरी कास्ट पर मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए एक हिंदूवादी संगठन ने एफआईआर दर्ज की है. आखिर यह पूरा मामला है क्या, हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें : Aamir Khan Daughter's Wedding : आयरा-नुपुर के संगीत फंक्शन का वीडियो आया सामने, आमिर ने गाया गाना

हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी ने कही यह बात

वहीं हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी (Atul Jeswani) ने कहा कि फिल्म अन्नपूर्णी में कई ऐसे दृश्य हैं जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का अपमान करते हैं. फिल्म में भगवान श्री राम के खिलाफ कुछ गलत टिप्पणियां करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जेसवानी के मुताबिक फिल्म में लव जिहाद दिखाया गया है. फिल्म के कलाकारों द्वारा यह भी दिखाया गया है कि भगवान श्री राम वनवास के दौरान जानवरों को मारकर खाते थे.

Advertisement

 फिल्म के इन दृश्यों को लेकर दर्ज हुई है एफआईआर

फिल्म में दिखाया गया है कि एक्टर के दोस्त फरहान ने एक्ट्रेस का ब्रेनवाश करके मांस कटवाया. क्योंकि उसका कहना है कि भगवान श्री राम और माता सीता ने भी मांस खाया था.

फिल्म का एक सीन है जिसमें बिरयानी बनाने से पहले मंदिर के पुजारी की बेटी हिजाब पहनकर नमाज पढ़ती है. फिल्म में एक्ट्रेस मंदिर नहीं जाकर फरहान के घर रमजान इफ्तार करने जाती है. फिल्म में लड़की के पिता संध्या आरती कर रहे हैं और दादी माला जप रही है. लेकिन उनकी बेटी के मांस खाने और खिलाने के दृश्य आपस में जुड़े हुए नजर आते हैं.
Advertisement

फिल्म में एक्ट्रेस के पिता एक मंदिर के पुजारी हैं. वह भगवान विष्णु के लिए सात पीढ़ियों से भोग बना रहे हैं. लेकिन उनकी बेटी मांस पकाते हुए नजर आ रही है. फिल्म में एक कलाकार द्वारा प्रभु श्री राम के वनवास के दौरान जंगलों में जानवरों को मारकर काटकर पका कर खाने की बात कही गई है. फिल्म में ऐसे और कई दृश्य हैं, जिनमें भगवान श्री राम का अपमान नजर आता है.

इन लोगों पर दर्ज हुई है एफआईआर

हिंदू सेवा परिषद जबलपुर के थाना ओमती में मंगलवार को फिल्म अन्नपूर्णी को हिंदू विरोधी बताते हुए फिल्म के निर्माता, निर्देशक के अलावा फिल्म की कास्ट पर भी एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें निलेश कृष्णा (निर्देशक) नयनतारा (कलाकार) जतिन शेट्टी (निर्माता) और रविंद्रन (निर्माता) पुनीत गोईका (निर्माता) सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sushmita Sen's Series : 'आर्या 3' का दमदार टीजर आया सामने, जानिए कब रिलीज होने जा रही है यह सीरीज?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: