अगर आप हैं पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्मों के दीवाने, आज ही ओटीटी पर देख डालिए

Political-Thrillers Films: यह फिल्म बीते महीनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म महिला उजमा अहमद की सच्ची घटना पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Political-Thrillers Films

Political-Thrillers Films: हर महीने ओटीटी (OTT) पर काफी ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं, जो दर्शकों की पहली पसंद बनती आई हैं. वैसे ओटीटी पर रोमांस, थ्रिलर हॉरर काफी फिल्में और सीरीज अवेलेबल हैं. जिनको आप घर बैठे देख सकते हैं. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको थ्रिलर के साथ-साथ पॉलिटिकल ड्रामा भी देखने के लिए मिलेगा.

 द डिप्लोमैट (The Diplomat)

यह फिल्म बीते महीनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म महिला उजमा अहमद की सच्ची घटना पर आधारित है. जिसको जबरदस्ती पाकिस्तान में कैद कर लिया जाता है. इसके बाद में वह भाग कर भारतीय दूतावास पहुंच जाती है और मदद मांगती है. इस फिल्म में आपको सादिया खातीब, कुमुद् मिश्रा जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं.

बस्तर (Bastar)

फिल्म बस्तर नक्सलियों पर आधारित है. इस फिल्म में एक आईपीएस अधिकारी की कहानी दिखाई है. अदा शर्मा ने आईपीएस अफसर का किरदार निभाया है. फिल्म में नक्सली हिंसा और सरकार के बीच की कहानी दिखाई गई है.

एयरलिफ्ट (Airlift)

इस फिल्म में साल 1990 की खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे करीब 1.7 लाख भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की खाने को दिखाया गया है. फिल्म अक्षय कुमार ने एक भारतीय बिजनेसमैन का किरदार निभाया है जो कि इस मिशन में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इस फिल्म में आपको पॉलिटिकल ड्रामा नजर आएगा.

Advertisement

साबरमती रिपोर्ट (Sabarmati Report)

यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो कि साल 2002 में हुए गोधरा में ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है. जिसमें काफी लोग मारे जाते हैं. फिल्म में दिखाया है कि यह कोई हादसा था या कोई साजिश थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाई. लेकिन इस फिल्म को काफी राज्यों में टैक्स भी कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें : 'चलो उन स्कूल के दिनों में वापस चलते हैं', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स

Advertisement