क्या 'हेरा फेरी 3' में होगी परेश रावल की वापसी? कहा- 'किसी चीज के लिए नेवर कभी..'

Paresh Rawal Latest News:  रिपोर्ट के दौरान इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा है कि मुझे पता है कि कई लोगों को शॉक्ड लगा है. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में हम तीनों का जबरदस्त काम था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
heri pheri 3

Paresh Rawal Latest News: परेश रावल (Paresh Rawal) को लेकर कई तरीके की खबरें सामने आई हैं. बता दें, हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ रूपये के हर्जाने का लीगल नोटिस भेजा है. आखिर परेश रावल ने यह फिल्म हेरा फेरी क्यों छोड़ी है. इसको लेकर काफी कुछ कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस विषय को लेकर काफी कुछ कहा है.

क्या परेश रावल आएंगे नजर ?

 रिपोर्ट के दौरान इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा है कि मुझे पता है कि कई लोगों को शॉक्ड लगा है. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में हम तीनों का जबरदस्त काम था. सच तो यह है कि मैंने यह फिल्म इसलिए छोड़ी, क्योंकि मुझे ऐसा नहीं लगा कि इसका हिस्सा हूं. फिलहाल तो यही फाइनल है. मैं हमेशा कहता हूं कि किसी को कभी नेवर नहीं कहना चाहिए. कोई नहीं बता सकता कि भविष्य में क्या हो सकता है.

इसलिए छोड़ी फिल्म 

रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने यह भी कहा था कि वह फिल्म गले का फंदा है. मैंने किसी को नहीं बताया कि मैं 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया था. हेरा फेरी 2 रिलीज हो चुकी थी. मैं उनके पास गया और मैंने उनसे कहा कि मेरे पास एक फिल्म है. मुझे उसकी इमेज से छुटकारा चाहिए. उन्होंने अंत में मुझसे कहा कि मेरे में एक नहीं करता हूं. परेश रावल का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें, परेश रावल इन दिनों लिमिटेड प्रोजेक्ट्स में ही नजर आते हैं. अब उनके आने उनकी आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cannes 2025 में पहुंचीं ऐश्वर्या राय, आराध्या बच्चन भी आईं नजर