कॉमेडियन भारती सिंह के साथ हुई ये घटना.... पति हर्ष लेकर पहुंचे हॉस्पिटल

हाल ही कॉमेडियन भारती ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह बेड से नीचे गिर गई हैं, और उनको चोट आई है. भारती ने यह भी बताया कि यह हादसा जब हुआ तब वो हेड मसाज ले रही थीं, उनके हाथ में फोन था और उनका ध्यान भटक गया था जिससे वो बेड से अचानक नीचे गिर गईं. गिरने के बाद भारती खुद पर बहुत हंस रही थीं. अगले दिन पति हर्ष, भारती को डॉक्टर के पास ले गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(कॉमेडियन भारती सिंह)

कॉमेडियन भारती सिंह टीवी की दुनिया का वह नाम है जो हर किसी को अपनी कॉमेडी से हंसाती हैं. कॉमेडियन भारती सिंह ने मेहनत करके टीवी इंडस्ट्री में  बड़ा मुकाम हासिल किया है. अब कॉमेडियन भारती सिंह को लेकर ऐसी खबर आई है जिसको सुनकर उनके फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

कॉमेडियन भारती के साथ हुई यह घटना

हाल ही कॉमेडियन भारती ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह बेड से नीचे गिर गई हैं, और उनको चोट आई है. भारती ने यह भी बताया कि यह हादसा जब हुआ तब वो हेड मसाज ले रही थीं, उनके हाथ में फोन था और उनका ध्यान भटक गया था जिससे वो बेड से अचानक नीचे गिर गईं. गिरने के बाद भारती खुद पर बहुत हंस रही थीं. अगले दिन पति हर्ष, भारती को डॉक्टर के पास ले गए थे.

Advertisement

कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष

भारती ने जीवन में काफी संघर्ष किया

आपकी मेहनत कभी ना कभी रंग जरूर लाती है.. यह कहावत को कॉमेडियन भारती ने साबित करके दिखाया. भारती ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और वह मुकाम हासिल किया जिसको करना हर किसी का एक सपना होता है. भारती के पिता की मौत जब हुई तब वह सिर्फ 2 साल की थीं ,भारती का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता. पर वह समय भी आया जब भारती मुंबई आईं और अपने सपने को पूरा करके दिखाया.

Advertisement

काफी शोज में दिखाई दीं भारती

कॉमेडियन भारती झलक दिखलाजा 5, नच बलिए 8, फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 9, जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. 3 दिसंबर 2017 को भारती ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी कर ली थी. भारती और हर्ष अक्सर शोज में  एक साथ नजर आते हैं, इन दोनों की जोड़ी को ऑडियंस भी काफी पसंद करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आईब्रो हैं बहुत हल्की तो घर में मौजूद यह हरे रंग की चीज लगाना शुरू कर दें, कुछ ही दिनों में हो जाएंगी घनी Eyebrows

Topics mentioned in this article