Devendra Fadnavis Latest: हिंदी सिनेमा की नब्ज को दर्शाते हुए एक बेबाक बातचीत में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बॉलीवुड से अपने मौजूदा पसंदीदा अभिनेताओं के नाम बताए. जब उनसे पूछा गया कि आज के समय में उन्हें किन अभिनेताओं को देखना पसंद है, तो फडणवीस ने कहा कि अभी के एक्टर्स में मुझे रणबीर कपूर अच्छे लगते हैं, रणवीर सिंह भी अच्छे लगते हैं, लेकिन मेरे ऑल टाइम फेवरेट में अभी भी अमिताभ बच्चन जी और विनोद खन्ना जी हैं.
खास तौर पर
रणवीर सिंह और रणबीर कपूर का जिक्र इस समय खास तौर पर प्रासंगिक है. रणवीर सिंह इन दिनों 'धुरंधर' के लिए जबरदस्त सराहना बटोर रहे हैं. दर्शक और समीक्षक दोनों ही उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और ट्रांसफॉर्मेटिव परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं. 'हमजा फीवर' लगातार चर्चा में बना हुआ है, जिससे धुरंधर 2 को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है. एक ही भाषा, हिंदी में 850 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाले एकमात्र अभिनेता बनकर रणवीर सिंह ने खुद को इस पीढ़ी का सबसे बेहतरीन और श्रेष्ठ अभिनेता साबित किया है.
दर्शकों का दिल जीत लिया
वहीं, रणबीर कपूर ने कुछ साल पहले एनिमल में अपने विस्फोटक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था और उन्हें जबरदस्त प्यार व सराहना मिली थी. अब फैंस बेसब्री से उस सिनेमैटिक दुनिया के और विस्तार का इंतजार कर रहे हैं, जो एनिमल पार्क के साथ आगे बढ़ेगी. अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम लेकर देवेंद्र फडणवीस ने पीढ़ियों के बीच एक खूबसूरत सेतु बनाया है. जहां एक ओर वह सदाबहार महान कलाकारों का सम्मान करते हैं, वहीं दूसरी ओर उन समकालीन सितारों को भी सराहते हैं जो हिंदी सिनेमा के भविष्य को आकार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ‘धुरंधर' साबित हुए रणवीर सिंह, 'धुरंधर पार्ट 2' में हमजा को लेकर बनी हुई है हाई एक्साइटमेंट