एंटरटेनमेंट का धमाका ! अक्टूबर के पहले हफ्ते OTT पर रिलीज़ होंगी ये वेब सीरीज और फ़िल्में

OTT Release October : फिल्म और सीरीज के प्रेमियों के लिए अक्टूबर का पहला हफ्ता धमाकेदार होने वाला है. इस हफ्ते OTT पर एक या दो नहीं, बल्कि सात वेब सीरीज और फिल्में रिलीज़ होने वाली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एंटरटेनमेंट का धमाका! अक्टूबर के पहले हफ्ते OTT पर रिलीज़ होंगी ये वेब सीरीज और फ़िल्में

Bollywood News in Hindi : OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी, जिनमें 'GOAT' से लेकर 'CTRL' तक और 'मानवत मर्डर्स' जैसी क्राइम थ्रिलर शामिल हो. फेस्टिव सीजन में कई नई फिल्में और शोज ऑनलाइन स्ट्रीम के लिए तैयार हैं. बता दें कि इस हफ्ते OTT पर एक दो नहीं बल्कि सात नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी. अक्टूबर का पहला हफ्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए काफी धमाकेदार साबित होने वाला है. ऐसे में आपको अक्टूबर के पहले हफ्ते एंटरटेनमेंट की फुल डोज़ मिलेगी इसलिए आप अपनी वॉचलिस्ट तैयार रखें!

GOAT

विजय थलापति की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

CTRL

अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'CTRL' 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में एआई (AI) की ताकत को दर्शाया गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ सकता है.

Advertisement

The Tribe

इन्फ्लुएंसर्स पर बेस्ड फिल्म 'द ट्राइब' 4 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

Manawat Murders

सोनी लिव पर 4 अक्टूबर को 'मानवत मर्डर्स' क्राइम थ्रिलर सीरीज रिलीज की जाएगी. यह सीरीज क्राइम शोज़ के शौकीनों के लिए परफेक्ट है.

Salem's Lot

थ्रिलर और हॉरर के दीवानों के लिए 'सलेम्स लॉट' 3 अक्टूबर को मैक्स प्लेटफॉर्म पर आएगी, जो एक डरावना और थ्रिल बेस्ड एक्सपीरियंस देगी.

Amar Prem ki Kahani

जियो सिनेमा पर 4 अक्टूबर को 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' रिलीज होगी. यह रोमांटिक कहानी दर्शकों को इमोशनल कर सकती है.

The Signature

अनुपम खेर के लीड रोल वाली फिल्म 'द सिग्नेचर', मराठी फिल्म 'अनुमति' की हिंदी रीमेक है. यह 4 अक्टूबर को Zee5 पर रिलीज होगी.

The Platform 2

लोकप्रिय साइंस फिक्शन और हॉरर वेब सीरीज 'द प्लेटफॉर्म' अपने दूसरे सीजन के साथ 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. जो लोगों को काफी रोमांचित करेगी.

ये भी पढ़ें : 

ये जिंदगी की जंग है साहब लड़नी तो पड़ेगी! कल हिना खान मनाएंगी अपना जन्मदिन

Topics mentioned in this article