Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल के सिर सजा बिग बॉस OTT 3 का ताज,  रैपर नेजी रनर अप

Bigg Boss OTT 3: टॉप 3 फाइनलिस्ट में रणवीर शौरी, सना मकबूल और नैजी ने जगह बनाई थी.

Advertisement
Read Time: 2 mins
B

Bigg Boss OTT 3 Winner: लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) को उसका विनर मिल गया है. सना मकबूल (Sana Makbul) ने सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सना ने रैपर नेजी (Rapper Naezy runner up) को पछाड़ कर चमचमाती ट्रॉफी ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकि इस दौरान सना मकबूल काफी भावुक  नजर आई.

सना मकबूल को मिली 25 लाख रुपये की इनामी राशि 

बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई. सना को  चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये इनामी राशि मिली. 

16 कंटेस्टेंट्स की हुई थी बिग बॉस के घर एंट्री

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट्स ने 21 जून को घर में एंट्री ली थी. बिग बॉस ओटीटी 3 के घर नैजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव,सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, विशाल पांडे, पायल मलिक, लवकेश कटारिया, चंद्रिका दीक्षित, मुनीषा खाटवानी, नीरज गोयत और पौलोमी दास की एंट्री हुई थी. 

ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे ये 5 कंटेस्टेंट्स

हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में सना के अलावा नैजी, साईं केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी थे, लेकिन चैंपियन का ताज सना मकबूल के सिर सजा. 

Advertisement

जानें कौन हैं सना मकबूल?

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर रहीं सना मकबूल मॉडल के साथ अभिनेत्री भी है. वो तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी है. सना ने साल 2024 में तेलुगु फिल्म डिक्कुलु चुडाकु रामय्या से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा सना हिंदी टेलीविजन में भी नजर आ चुकी है. दरअसल, सना मकबूल ने कलर्स टीवी के शो अलौकिक नाटक विष में डॉ. आलिया कोठारी का किरदार निभाया था. 

ये भी पढ़े: बैंड न बजाने पर सस्पेंड कॉन्स्टेबल ने ग्वालियर बेंच में सुनवाई के बाद वापस ली याचिका, जानिए पूरा मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article