Bigg Boss 17: समर्थ जुरेल की एंट्री से ईशा मालवीय को लगा झटका, अभिषेक के आंसू देख क्या कहा?

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ ईशा मालवीय (Isha Malviya) के कंफ्यूज्ड स्टेट्स को लेकर सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड के वार पर उनकी बार-बार क्लास लगा चुके हैं. बावूजद इसके एक्ट्रेस ने अभी तक अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ अपना स्टेट्स क्लियर नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वायरल हो रही बिग बॉस 17 का प्रोमो

Bigg Boss 17 Promo: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के कंट्रोवर्शियल टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड में ईशा मालवीय (Isha Malviya) का सफेद झूठ पकड़ा जाने वाला है. आने वाले 'वीकेंड का वार' स्पेशल एपिसोड में बिग बॉस 17 में समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की धमाकेदार एंट्री होने वाली है, जिसकी झलक मेकर्स ने पहले ही प्रोमो (Promo) के जरिए फैंस को दिखा दी है. इस प्रोमो वीडियो में समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की धमाकेदार एंट्री के बाद अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) फूट-फूटकर रोए.

ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है. प्रोमो में ईशा मालवीय (Isha Malviya) की झलक दिखाई दे रही है, जिसमें वह समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की एंट्री के बाद खुद को कुसूरवार मानती दिखीं. इसके बाद वह माफी मांगती हुई भी नजर आईं. यहां देखें बिग बॉस 17 का प्रोमो वीडियो,

Advertisement

Advertisement

ईशा मालवीय ने मांगी माफी

इस प्रोमो वीडियो में ईशा समर्थ जुरेल की एंट्री के बाद माफी मांगते हुए कहती हैं, 'सॉरी बिग बॉस, शायद मैं अचानक से एक्सेप्ट नहीं कर पाई.' अब ईशा मालवीय की ये क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. लोग ईशा मालवीय को चालाक बताते हुए ट्रोल करने लगे हैं. अदाकारा ईशा मालवीय को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भविष्य में उनकी ये हरकत उन पर भारी पड़ने वाली है.' यहां देखें सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स,

Advertisement

ईशा मालवीय की सलमान खान ने लगाई थी क्लास

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ ईशा मालवीय (Isha Malviya) के कंफ्यूज्ड स्टेट्स को लेकर सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड के वार पर उनकी बार-बार क्लास लगा चुके हैं. बावूजद इसके एक्ट्रेस ने अभी तक अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ अपना स्टेट्स क्लियर नहीं किया है.

साथ ही अब समर्थ जुरेल का खुद को ईशा मालवीय का बॉयफ्रेंड बताकर घर में एंट्री लेना भी एक्ट्रेस के गेम को इफेक्ट करने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि ईशा मालवीय अब खुद को इस सिचुएशन से कैसे बाहर निकालेंगी. साथ ही अभिषेक कुमार का इस पर क्या रिएक्शन होगा. वहीं, समर्थ जुरेल का भी आने वाले दिनों में अपनी केमिस्ट्री को लेकर क्या टेक रहेगा. इस पर हमारी भी नजर रहेगी.

यह भी पढ़े :Bigg Boss 17: इन कंटेस्टेंट्स ने शो की TRP की लगाई वाट, इनकी हरकतों से मेकर्स हुए परेशान

Topics mentioned in this article