'धुरंधर' की सफलता के बाद रणवीर सिंह बेटी दुआ के साथ बिता रहे हैं खास वक्त

Ranveer And Deepika: जैसे-जैसे इंडस्ट्री फिल्म की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मना रही है, वैसे-वैसे नजरें अब आगे आने वाले सफर पर टिक गई हैं. धुरंधर 2 को लेकर पहले से ही यह चर्चा है कि यह असली गेम-चेंजर साबित होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Ranveer And Deepika: रणवीर और दीपिका के लिए यह न्यू ईयर किसी जॉयराइड से कम नहीं रहा, जिसकी झलक हमें उनकी न्यू ईयर न्यूयॉर्क ट्रैवल से देखने को मिली. अपनी ऑल-टाइम बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर धुरंधर के साथ, जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे नियम बदल दिए और अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज बनकर उभरी, रणवीर ने सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं दिया, बल्कि एक ऐतिहासिक पल रचा है. फिल्म की जबरदस्त सफलता ने रणवीर की पहले से ही समृद्ध फिल्मोग्राफी में उनकी स्थिति को और मजबूत कर दिया है. वहीं धुरंधर 2 को लेकर उत्साह चरम पर है, जिसमें हम हमजा के विस्फोटक रूप और जसकीरत की यात्रा देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. पहली फिल्म में जहां हमने रणवीर का संयमित अवतार देखा, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया, वहीं सीक्वल पूरी तरह उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा.

ऐतिहासिक सफलता का जश्न

जैसे-जैसे इंडस्ट्री फिल्म की ऐतिहासिक सफलता का जश्न मना रही है, वैसे-वैसे नजरें अब आगे आने वाले सफर पर टिक गई हैं. धुरंधर 2 को लेकर पहले से ही यह चर्चा है कि यह असली गेम-चेंजर साबित होगी. एक और गहरी, भावनात्मक रूप से अधिक समृद्ध कहानी, जिसमें हमजा और जसकीरत केंद्र में होंगे. अगर पहली फिल्म प्रभाव और दबदबे की कहानी थी, तो सीक्वल में परतदार कहानी, ऊंचे भावनात्मक दांव और ऐसे किरदार देखने को मिलेंगे जो लंबे समय तक याद रहेंगे. आर्क लाइट्स से दूर, रणवीर ने दीपिका पादुकोण के साथ न्यूयॉर्क में न्यू ईयर का स्वागत किया. सामने आई झलकियां बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली थीं. एक अलग ही चमक साफ दिखाई दे रही थी, रणवीर और दीपिका दोनों खुशी से दमकते हुए, न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल कामयाबी का जश्न मना रहे थे, बल्कि अपने निजी जीवन के बेहद संतोषजनक दौर का भी.  अपने परिवार के साथ, और खास तौर पर अपनी बेटी दुआ के साथ, उन्होंने अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड रिलीज की सफलता का जश्न मनाया.

 न्यू ईयर हर साल

एक इंडस्ट्री सूत्र के मुताबिक न्यू ईयर हर साल खास होता है, लेकिन इस साल यह और भी ज्यादा खास है. इससे पहले रणवीर धुरंधर में बेहद व्यस्त थे. इसके बावजूद वह एक समर्पित पिता और पति बने रहे, शूटिंग के बीच में या कुछ घंटों के लिए ही सही, वह घर लौटने का समय जरूर निकालते थे. धुरंधर की जबरदस्त सफलता के बाद अब वह अपना पूरा समय दुआ के साथ बिता रहे हैं. बेटी के आने से किस्मत बदल जाती है और दुआ ने सच में उनके लिए खुशकिस्मती लाई है, वह उनकी लक्ष्मी है. धुरंधर 2 से पहले वह उसके साथ हर पल को पूरी तरह जी रहे हैं. एक बेटी सचमुच एक आशीर्वाद होती है और यह उसका खूबसूरत उदाहरण है.

यह भी पढ़ें : शाहरुख खान से फरहान अख्तर तक, जिन्होंने पर्दे पर सेना अधिकारी का किरदार निभाया

Topics mentioned in this article