नारायणपुर में पुलिस को बड़ी सफलता, दो नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

Naxalite Arrest in Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और उनसे विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों पर सुरक्षाबलों पर हमला करने और बारूदी सुरंग लगाने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Naxal Arrested: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और उनसे विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में ओरछा थानाक्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों कोंदाराम उसेंडी (35) और करंजे उसेंडी (40) को गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि ओरछा थाने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला पुलिस के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर कोडोली, छोटेपलरनार और रेंगाबेड़ा गांव की ओर रवाना किया गया था.

ऐसे पकड़ में आए नक्सली 

अधिकारियों ने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान जंगल में थे तब दो संदिग्ध नक्सली वहां से भागने लगे, ऐसे में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि नक्सली कोंदाराम और करंजे ओरछा थाना क्षेत्र के जुवाड़ा गांव के निवासी हैं और वे नक्सलियों की इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे. 

Advertisement

नक्सलियों पर ये है आरोप

अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों पर बम विस्फोट करने, गोलीबारी करने और पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग लगाने में शामिल होने का आरोप है. 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस वर्ष 20 मार्च को ओरछा थाना क्षेत्र में जपगुंडा घाटी के करीब पुलिस दल पर बम से हमला कर गोलीबारी करने का भी आरोप है. इस घटना में डीआरजी के दो जवान घायल हुए थे. 
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से दो डेटोनेटर, एक कुकर, बिजली के तार और अन्य सामान बरामद किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे