Naxalites Encounter: तेलंगाना के कोत्तागुड़म में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर

Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में पुलिस और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxali Encounter News: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना के कोत्तागुड़म ज़िले में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए हैं. जबकि दो जवानों को गोली लगी है. घायल जवानों का इलाज  किया जा रहा है. 

सूचना पर निकले थे जवान 

छत्तीसगढ़ के साथ ही अब पड़ोसी राज्य  के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को तेलंगाना के कोत्तागुडम जिले में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना  जवानों की टीम निकली थी. गुंडाला क्षेत्र में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद जवानों ने जब इलाके की  सर्चिंग की तो 6 नक्सलियों  शव बरामद हुए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Teachers' Day 2024: छत्तीसगढ़ में आज 52 शिक्षकों को मिलेगा राज्यपाल सम्मान, 3 टीचर्स को खास अवॉर्ड

Advertisement

हथियार बरामद 

मुठभेड़ के बाद आसपास के इलाके की सर्चिंग चल रही है. जवानों ने अब तक आटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को बरामद  किया है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के कारण नक्सली अपना सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे हैं. वे पड़ोसी जिलों और राज्यों की ओर रूख कर रहे हैं. तेलंगाना के कोत्तागुडम में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने ये कार्रवाई की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxal Encounter: SZC मेंबर का 25 लाख का इनामी नक्सली रणधीर भी ढेर, बीजापुर के सीमावर्ती इलाके मारे गए थे 9 माओवादी

Topics mentioned in this article