Religion Change Case: सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का लगा आरोप,  पादरी समेत चार लोग गिरफ्तार

Balrampur News: बलरामपुर जिले से धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आया है. यहां एक सभा के दौरान धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धर्म परिवर्तन का हुआ बड़ा खुलासा

CG News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरूअत गांव में चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन (Religion Change) कराए जाने का और एक मामला सामने आया है. मामले पर पुलिस ने इस कृत्य में शामिल एक पादरी अजय कुमार समेत कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में बाईबल और अन्य धर्म प्रचार सामग्री जब्त की है.

पुलिस ने किया सभा से लोगों को गिरफ्तार

दिए जा रहे थे झूठे वादे

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरूअत की है, जहां चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची जा रही थी. इस सभा के दौरान ग्रामीणों को झूठे वादों और लालच के माध्यम से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. पास्टर अजय कुमार के साथ तीन लोगों को कुल चार लोगों को बसंतपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछ पास कर रही है और मौके से बाईबल और धर्म प्रचारक सामग्री भी जप्त किया गया है.

Advertisement

लोगों को प्रलोबान देकर कराते थे धर्म परिवर्तन

भोले भाले लोगों को पादरी पहले खूब परलोभन दिया गया. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस द्वारा जुटाई गई जानकारी के अनुसार, पास्टर और उनके सहयोगी ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ, आर्थिक सहायता और बेहतर जीवन जीने जैसे झूठे वादों से बहलाते थे. चंगाई सभा के माध्यम से लोगों को एकत्रित किया जाता था और फिर उनकी धार्मिक भावनाओं का फायदा उठाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मनाया जाता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP News: दो साल की बेटी को जालिम पिता ने कुल्हाड़ी से कर ही हत्या, ये वजह आई सामने

Advertisement

राष्ट्रीय मसीह समाज का आईडी बरामद

पुलिस ने पास्टर अजय कुमार के पास से राष्ट्रीय मसीह संघ का एक आईडी कार्ड बरामद किया है. यह कार्ड पास्टर के किसी बड़े संगठन से जुड़े होने की पुष्टि करता है. यह संभावना जताई जा रही है कि यह संगठन धर्म परिवर्तन के पीछे सक्रिय भूमिका निभा रहा हो सकता है. बसंतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पास्टर अजय कुमार और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. इन सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से बाईबल, पर्चे, और अन्य धर्म प्रचार सामग्री भी जब्त की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और इस बात की भी जांच होगी कि इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- Mahatma Gandhi in Chhattisgarh: बिलासपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किया था जन जागरूकता सभा का आयोजन, आज भी मौजूद हैं स्मारक

Topics mentioned in this article