Nude Party: रायपुर में न्यूड पार्टी मामले में आदर्श अग्रवाल चढ़ा हत्थे, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Nude Party Update News: एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस ने सोशल मीडिया एनालिसिस कर sinful_writer1 अकाउंट का पता लगाया और फिर आरोपी की पहचान की. गिरफ्तार आदर्श अग्रवाल के पास से एक आईफोन भी जब्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raipur Nude Party Update News: राजधानी रायपुर में कथित न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने वाले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस आरोप में पुलिस ने मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर के बिजुरी निवासी आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आदर्श अग्रवाल ही वो शख्स है,जिसने इंस्टाग्राम में sinful_writer1 नाम से आईडी बनाकर न्यूड पार्टी का प्रचार कर रहा था.

13 सितंबर को सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान   लेकर अपराध दर्ज किया था. आरोपी पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 593/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट एवं धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया था.

आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिजुरी से दबोचा. टीम ने सोशल मीडिया एनालिसिस कर sinful_writer1 अकाउंट का पता लगाया और फिर आरोपी की पहचान की. गिरफ्तार आदर्श अग्रवाल के पास से एक आईफोन भी जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने EOW के कस्टोडियल रिमांड को किया खारिज

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गरियाबंद में 8 लाख रुपये की इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, मारे गए नक्सली DVC मेंबर सत्यम की पत्नी है