चुराया हुआ 75 ग्राम गोल्ड, 3 Kg चांदी और 10 लाख कैश बरामद, शातिर चोर सूने घरों में ऐसे देता था चोरी को अंजाम!

Notorious Thief Arrested: रायपुर पुलिस ने द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर चोर की शिनाख्त चंदन चेलक के रूप में हुई है. पहले भी चोरी की कई वारदातों में संलिप्त रहे आरोपी ने पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CUNNING THIEF ARRESTED POLICE RECOVERED 75 GRAMS GOLD, 3 KG SILVER AND 10 LAKH CASH, RAIPUR, CG

रायपुर में एक ऐसा सातिर चोर पकड़ा गया है, जो सूने घरों में बेहद शातिराना अंदाज में चोरी को अंजाम देता था कि किसी कों कानों-कान खबर नहीं होती है और वह चोरी को अंजाम देकर निकल जाता था. रायपुर पुलिस ने आरोपी के घर लोगों के घर से चुराया हुआ 75 ग्राम गोल्ड, 3 Kg चांदी और 10 लाख कैश बरामद किया है.

रायपुर पुलिस ने द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर चोर की शिनाख्त चंदन चेलक के रूप में हुई है. पहले भी चोरी की कई वारदातों में संलिप्त रहे आरोपी ने पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है.  

ये भी पढ़ें-वो टॉप 10 हिरोइनें जो लॉन्च तो हुई सलमान खान के हाथों पर डेब्यू फिल्म के बाद ही निकला करियर का दम!

शातिर चोर सूने घरों में ऐसे देता था चोरी को अंजाम

सूने घरों का कुंडा तोड़कर बेहद की शातिराना तरीके से चोरी को अंजाम देने वाले चंदन चेलक को रायपुर पुलिस ने थाना माना क्षेत्रांतर्गत धरमपुरा स्थित सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 75 ग्राम गोल्ड, 2 किलो 893 ग्राम चांदी और 10 लाख कैश बरामद किया है.

शातिर चोर चंदन चेलक के घर से बरामद हुआ चुराया हुआ जेवर और कैश

पूर्व में चोरी की वारदातों में जेल जा चुका है आरोपी

गौरतलब है एंटी क्राइम, साइबर यूनिट और थाना माना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया शातिर चोर चंदन चेलक और फरार उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रायपुर पुलिस ने थाना माना में अपराध क्रमांक 303/25 धारा 331(3), 305 बी.एन.एस. का मामला दर्ज किया है. पुलिस अब फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें-डायल 112 टीम पर जानलेवा हमला, सिर पर डंडा मार हेड कांस्टेबल को किया अधमरा, हालत बनी हुई है नाजुक

22 सितंबर माना थाने में दर्ज शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि धरमपुरा स्थित उसके सूने मकान में दरवाजे का कुंडा तोड़कर घुसे आरोपी ने घर की आलमारी में रखा कैश और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया था. आरोपी ने आलमारी में रखा चांदी की मूर्ति भी ले गया था.

ये भी पढ़ें-Giant Killer: एक झटके में 5 फुट की बकरी को निगल गया 22 फुट लंबा अजगर, मंजर देख ग्रामीणों की छूटी कंपकंपी

रिपोर्ट के मुताबिक एंटी क्राइम, साइबर यूनिट और माना पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित अनिल बघेल और उसके भतीजे पूछताछ कर चोरी की वारदात से जुड़ी तफ्तीश शुरू की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगालने के बाद शातिर चोर तक पहुंचकर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

Advertisement

शातिर चोर चंदन चेलक

उल्लेखनीय है कि पुलिस एक मुखबिर की मदद से शातिर चोर और उसके साथी तक पहुंचने में आसानी हुई. इसके बाद पुलिस की टीम ने कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खम्हारडीह निवासी शातिर चोर पकड़ लिया और उसके घर से चोरी का माल बरामद किया. कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.

ये भी पढ़ें-बदहवाश हालत में थाने पहुंची शादीशुदा महिला, पूर्व प्रेमी समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गैंगरेप की शिकायत