बेरहम पिता ने 18 माह की मासूम और पत्नी को जिंदा जलाया, फिर खुद लगा ली फांसी, छोटी सी बात पर हुई बड़ी वारदात 

Raigarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से बीते दिन बेहद की मार्मिक खबर आई थी, एक बेरहम पिता ने पहले 18 माह के मासूम बच्ची और पत्नी पर केरोसिन का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया, फिर खुद भी फांसी पर झूल गया. तीनों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
युवक ने पहले मासूम बेटी और पत्नी को किया आग के हवाले, फिर खुद किया सुसाइड. खत्म हो गया पूरा परिवार.

CG News In Hindi : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक छोटी सी बात पर नाराज पति ने अपनी मासूम बेटी और पत्नी को बेहद ही दर्दनाक मौत दी थी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, खाना बनाने या गर्म करने को लेकर बीते दिन एक परिवार में पति और पत्नी के बीच विवाद होता है.ये विवाद यहां तक बढ़ जाता है कि सनकी पति 18 माह की मासूम बच्ची और पत्नी के ऊपर केरोसिन (मिट्टी का तेल) डालकर उन्हें आग के हवाले कर देता है. दोनों की जलकर बुरी तरह मौत हो जाती है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद पति भी सुसाइड कर लेता है, फांसी लगाकर.  ग्रामीणों ने बताया कि युवक शराबी भी पीता था. 

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना अंतर्गत तीन लोगों की मौत की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक परिवार की मां-बेटी की जहां जलने से मौत हुई थी. 

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. घटना ग्राम पंचायत कमतरा की बताई जा रही है. आत्महत्या करने वाला मृत ग्रामीण जिसका नाम सुरेश कुमार गुप्ता बताया जा रहा है, उसका घर जलकर खाक हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अबूझमाड़ में फिर ‘बड़ी साजिश' रच रहे थे नक्सली? सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ लगे ये सामान

Advertisement

 क्या घरेलू विवाद है वजह ! 

इस भयावह घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है, ग्राम कमतरा का रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम सुरेश कुमार गुप्ता है, उसने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और बेटी को जलाकर मार दिया है. इसके बाद खुद आरोपी सुरेश कुमार गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लेकिन इस घटना में घरेलू विवाद भी वारदात की एक बड़ी वजह हो सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 370 CCTV कैमरों को खंगाला, तब जाकर सुलझी सराफा कारोबारी के अंधे कत्ल की गुत्थी, फिर भी मास्टर माइंड फरार