Raid: छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर छापा, EOW और ACB की बड़ी करवाई, DMF और आबकारी घोटाले मामले में एक्शन

Raids in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर EOW और ACB ने छापा मारा है. यह करवाई, DMF और आबकारी घोटाले मामले में हुई है. रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव समेत कई जगहों पर छापेमारी चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

EOW & ACB Raids on 18 locations in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में करीब 18 ठिकानों पर EOW और ACB की छापेमारी चल रही है. यह कार्रवाई DMF और आबकारी घोटाले को लेकर की गई है. जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव समेत कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी अधिकारियों और कारोबारियों के यहां चल रही है.

डॉक्टर तनवीर अहमद और सत्ती पारा निवासी अमित अग्रवाल के घर छापा 

अंबिकापुर में पर्राडांड निवासी डॉक्टर तनवीर अहमद और सत्ती पारा निवासी अमित अग्रवाल के घर  ACB और EOW की अधिकारियों ने आज सुबह छापा मारा. दोनों के घर करोड़ों रुपये के डीएमएफ घोटाले में सप्लाई को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.

दस्तावेजों की चल रही है पड़ताल

जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है. साथ ही दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. बता दें कि डॉ तनवीर वर्तमान में पशुपालन विभाग बलरामपुर जिले में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं.

कोण्डागांव में कोणार्क जैन के घर रेड

कोण्डागांव में कोणार्क जैन के घर एसीबी की छापेमारी चल रही है. सुबह करीब 7 बजे से घंटे से कार्रवाई चल रही है. जानकरी के मुताबिक, साल 2019-20 में डीएमफ सप्लाई में शामिल रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: IND vs SA Tickets Booking: रायपुर वनडे मैच के लिए आज से टिकट बिक्री शुरू, 3 को भारत और दक्षिण अफ्रीका महामुकाबला, यहां से खरीदें टिकट