Jobs Cheat: बारात लेकर दुल्हन के घर जाने वाला था हेड कांस्टेबल, ससुराल की जगह पुलिस ने पहुंचा दिया जेल

Head Constable Arrested: शादी के मंडप से गिरफ्तार प्रधान आरक्षक पर आरोप है कि उसने पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 8.20 लाख रुपए लिए थे, लेकिन नौकरी नहीं दिलाकर उनके साथ ठगी की. इतना ही नहीं, आरोपी ने आरक्षक बनाने के लिए पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Groom head constable caught for Jobs cheat

Job Cheat: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में दूल्हा बने एक हेड कांस्टेबल को शादी के मंडप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि प्रधान आरक्षक ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से पैसे लिए, लेकिन न हीं नौकरी दिलाई और न उनके पैसे वापस किए. प्रधान आरक्षक पर नौकरी दिलाने के नाम पर 8.20 लाख रुपए की ठगी का आरोप है. 

शादी के मंडप से गिरफ्तार प्रधान आरक्षक पर आरोप है कि उसने पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों से 8.20 लाख रुपए लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलाकर उनके साथ ठगी की. इतना ही नहीं, आरोपी ने आरक्षक बनाने के लिए पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण भी किया.

गर्ल्स कॉलेज के क्लास में आशिकी करते पकड़ा गया कर्मचारी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

गिरफ्तार प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह SIB शाखा में है तैनात

SIB शाखा में पदस्थ बहादुर सिंह मरावी पर आरोप है कि उसने दो लोगों को पुलिस में आरक्षक पद पर नौकरी दिलाने का पहले सब्जबाग दिखाया और नौकरी दिलाने के लिए दोनों से 8.20 लाख रुपए उगाहे. ठगी के शिकार हुए मुकेश मरकाम को प्रधान आरक्षक ने नौकरी नहीं मिली. वहीं, आरक्षक बनाने का सब्जबाग दिखाकर युवती का शारीरिक शोषण किया. 

दूल्हा बने प्रधान आरक्षक को शादी के मंडप से पुलिस ने उठाया

पीड़ित मुकेश मरकाम और पीड़ित युवती की शिकायत पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने दूल्हा बने आरोपी प्रधान आरक्षक बहादुर सिंह को शादी के मंडप से गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया, वहां देर शाम प्रधान आरक्षक की बारात निकलने वाली थी.

डिप्टी CM देवड़ा के बयान से कन्फ्यूजन ! अब सफाई दी- सेना के चरणों में नतमस्तक होने की बात कही PM के नहीं

SIB शाखा में पदस्थ बहादुर सिंह मरावी पर आरोप है कि उसने दो लोगों को पुलिस में आरक्षक पद पर नौकरी दिलाने का पहले सब्जबाग दिखाया और नौकरी दिलाने के लिए दो लोगों से 8.20 लाख रुपए उगाहे और सब्जबाग दिखाकर पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण भी किया.

शारीरिक शोषण और ठगी के आरोप में दूल्हे पर दर्ज हुआ केस

कवर्धा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया कि गिरफ्तार प्रधान आरक्षक के विरुद्ध महिला थाने में युवती के साथ शारीरिक शोषण और नौकरी दिलाने नाम पर 8.20 लाख रुपए ठगी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट
,