Blackmailing Gang Busted: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक प्रोफेसर को कुछ लोगों ने धोखे से अगवा कर लिया और उसका न्यूड वीडियो बना लिया और न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी. प्रोफेसर की सूझबूझ से गैंग सरगना समेत 5 आरोपी पकड़े गए, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. बड़ी बात यह रही कि ब्लैकमेलिंग गैंग का मास्टर माइंड एक सीएफ जवान निकला.
ये भी पढ़ें-Nature's miracle: इंदौर की महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म, स्वस्थ हैं एक साथ जन्में 3 लड़की और 1 लड़का
अपहृत प्रोफेसर की सुझबुझ से आरोपियों का प्लान हुआ फेल
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचे पीड़ित प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने 1 दिसंबर थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया. प्रोफेसर के मुताबिक गत 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर उसे खरौद बुलाया और फिर अगवा कर लिया. आरोपियों ने फिरौती के पैसों के लिए उसका न्यूड वीडियो बना लिया.
एएसपी और SDOP चांपा के नेतृत्व में दबोचे गए सभी 5 आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवरीनारायण पुलिस थाने की अलग-अलग टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू की. एएसपी उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा के नेतृत्व में सभी आरोपियों को धर-दबोचा. हिरासत में कड़ाई से की गई पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया.
ये भी पढ़ें-World Disability Day: दिव्यांग को हेड कांस्टेबल ने जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होते ही हुआ संस्पेंड
लूटपाट, अपहरण और फिरौती मामले में जेल भेजे गए 4 आरोपी
लूटपाट, अपहरण और फिरौती मामले में पुलिस ने सरगना समेत 4 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया हैं. थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, इंस्पेक्टर सागर पाठक, हेड कांस्टेबल साइबर सेल विवेक सिंह और सहायक उपनिरीक्षक की तत्परता से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली.
ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!