Hen With Four Leg: चार टांगों वाली मुर्गी, कुदरत के करिश्मे ने चौंकाया, देखने के लिए उमड़ रही भीड़!

Nature's Magic: कहावतों में लोग कहते हैं “मेरी मुर्गी की तीन टांग”, लेकिन जशपुर के बगीचा ने कहावत को भी झुठला दिया है, जहां एक मुर्गा व्यापारी के पास आए चार टांगों वाली मुर्गी ने सबको चौंका दिया है. चार-चार टांगों वाली अनोखी मुर्गी खूब ट्रेंड कर रही है, जिसे देखने के लिए भीड़ टूट पड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
FOUR-LEGGED HEN FOUND IN CHICKEN SHOP, PEOPLE STUNNED WITH MIRACLE OF NATURE, JASHOPUR, CG

Unique Hen: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक ऐसी मुर्गी सामने आई है, जिसके चार पैर है. चार पैरों वाली जशपुर में ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में सुर्खियों बंटोर रही है. यह पहली ऐसी अद्भुत मुर्गी है, जो चार टांगों वाली है अन्यथा आमतौर पर मुर्गियां दो टांगों वाली होती है. हाल यह है कि कुदरत के करिश्मे को देखने के लिए जशपुर में खूब भीड़ उमड़ रही है. 

कहावतों में लोग कहते हैं “मेरी मुर्गी की तीन टांग”, लेकिन जशपुर के बगीचा ने कहावत को भी झुठला दिया है, जहां एक मुर्गा व्यापारी के पास आए चार टांगों वाली मुर्गी ने सबको चौंका दिया है. चार-चार टांगों वाली अनोखी मुर्गी खूब ट्रेंड कर रही है, जिसे देखने के लिए भीड़ टूट पड़ी है.

ये भी पढ़ें-Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !

अनोखी मुर्गी के शरीर के पीछे दो अतिरिक्त पैर जुड़े हुए हैं

रिपोर्ट के मुताबिक चार टांगों वाली विचित्र मुर्गी जिले के लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गई है. मुर्गा व्यापारी पंकज सिंह बताया कि लगभग पांच दिन पहले उन्हें यह अनोखी मुर्गी मिली थी. उन्होंने बताया कि जब ध्यान से देखा तो पाया कि मुर्गी के शरीर के पीछे दो अतिरिक्त पैर जुड़े हुए हैं. चार टांगों वाली मुर्गी देकर व्यापारी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.

अनोखी मुर्गी को लोग अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं

गौरतलब है देखते ही देखते चार टांगों वाली की खबर पूरे जिले में फैल गई, जिसे देखने के लिए दूर-दूराज से लोग मुर्गा व्यापरी की दुकान पर पहुंच रहे हैं और अनोखी मुर्गी को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं. व्यापारी ने बताया कि चार टांगों वाली मुर्गी से उसके दुकान में बिक्री बढ़ी, इसलिए उसकी मुर्गी बेचने की कोई योजना नहीं है.

ये भी पढ़ें-Mount Kailash: बेहद रहस्यमयी है माउंट कैलाश की दुनिया, एकमात्र पर्वत जिस पर कोई नहीं चढ़ा पाया!

बकौल मुर्गा व्यापारी पंकज सिंह, “मैंने बचपन में कहावतों में सुना था कि किसी की मुर्गी की तीन टांग होती है, लेकिन अब मेरे दुकान में यह कहावत सच साबित हुई है. उसके पास अब चार टांग वाली मुर्गी आ गई है, जिसे देखने के लिए रोजाना सैंकड़ों की भीड़ आ रही है.

4 टांगों वाली मुर्गी को कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं लोग

वैज्ञानिक की मानें तो जन्म के समय शारीरिक विकास में हुई दुर्लभ जैविक असामान्यता के कारण ऐसा करिश्मा हो सकता है. हालांकि लोग इसे कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं. चर्चा का मुख्य विषय बनी बगीचा की चार टांग वाली मुर्गी लोगों के कौतुल का विषय है, जिसे देखने लगातार लोग व्यापारी की दुकान पर पहुंच रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें-Mother Killed By Son: बार-बार पढ़ने को कहती थी मां, इसलिए बेटे ने MAA को मार डाला...