Deadly Lunch: 'लंच में क्या बनेगा' को लेकर हुआ विवाद, आगबबूला पति ने धारदार हथियार से कर दी पत्नी की हत्या

Husband Killed Wife: 'लंच में क्या बनेगा' के विवाद से नाराज पति ने धारदार हथियार से कई बार हमलाकर पत्नी को घायल किया, जिससे उसकी जान चली गई. फिर मां की चीख सुनकर बीच-बचाव करने आए बेटे पर आरोपी ने हमला कर दिया. हालांकि पिता के गुस्से से खुद को बचाने में बेटा कामयाब रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Husband killed wife while dispute over dinner

Dispute Over Dinner: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेड्रा-मारवाही जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब लंच के खाने को लेकर पति और पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद इतना तूल पकड़ गया कि नाराज पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई.

'लंच में क्या बनेगा' के विवाद से नाराज पति ने धारदार हथियार से कई बार हमलाकर पत्नी को घायल किया, जिससे उसकी जान चली गई. फिर मां की चीख सुनकर बीच-बचाव करने आए बेटे पर आरोपी ने हमला कर दिया. हालांकि पिता के गुस्से से खुद को बचाने में बेटा कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें-Serial IED Blast Foiled: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नाकाम किया नक्सलियों द्वारा प्लांटेड सीरियल IED ब्लास्ट

धारदार टांगिया से पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति को पुलिस ने हिरासत में लिया

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति चेतन पनिका शनिवार दोपहर घर पहुंची तो लंच का खाना बनाने को लेकर पत्नी सुषमा पनिका ने सवाल किया तो नाराज पति ने धारदार टांगिया उठा लिया और पत्नी पर हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति पुलिस हिरासत में लेकर हत्या के अपराध का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

चीख सुनकर भागकर मृत मां के कमरे में आए पुत्र पर भी आरोपी ने हमला कर दिया

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी इलाके का है, जहां पर फोकट पारा इलाके में रहने वाला चेतन पनिका ने पत्नी सुषमा पनिका को धारदार टंगिया से मारकर पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के समय बेटा आर्यन दूसरे कमरे में मौजूद था. मां की चीख सुनकर भागकर मां के कमरे गया, तो वहां का नजारा देख भौचक रह गया. 

ये भी पढ़ें-Indian Rail: ट्रेन में फिल्म अभिनेत्री के साथ लूटपाट, रीवा से बिलासपुर जा रही ट्रेन में हुई वारदात

Advertisement
हत्यारोपी पिता ने बेटे आर्यन के ऊपर भी टंगिया से हमला किया, लेकिन बेटा आर्यन अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया. मृत सुषमा पनिका कमरे में खून से लथपथ अवस्था में अचेत अवस्था में मिली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

परिजनों व ग्रामीणों की गवाही पर पुलिस ने हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया

हत्यारोपी पति के खिलाफ परिजनों और ग्रामीणों की गवाही पर खोडरी चौकी पुलिस पति चेतन पनिका को हिरासत में ले लिया है और मृतका के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि दौनों पति-पत्नी के बीच खाने की बात को लेकर विवाद हुआ और नाराज पति ने टंगिया माकर पत्नी की जान ले ली.

ये भी पढ़ें-Detective Guru: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के बैकग्राउंड चेक की बढ़ी डिमांड, राजा रघुवंशी के परिवार ने भी किया था 'डिटेक्टिव गुरू' को फोन!

Advertisement