Unique Protest: हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, लोगों से मांगी भीख, दरियादिल निकले लोग!

दरअसल, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ अपनी दो सूत्रीय मांगों के लिए गुरुवार को गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है. धरने के 10वें दिन कर्मचारी हाथों में कटोरा लेकर सड़कों पर उतरे और लोगों से भीख मांगकर प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कटोरो लेकर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी

Unique Protest: धमतरी जिले में गुरुवार को अनोखा दृश्य दिखा जब छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतर गए और लोगों से भीख मांगने लगे. दिलचस्प बात यह रही कि लोगों ने उन्हें निराश नहीं किया और दरियादिली दिखाते हुए खूब पैसे लुटाए, जिससे कर्मचारियों ने अच्छा-खासा पैसा जुटा लिया. 

दरअसल, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ अपनी दो सूत्रीय मांगों के लिए गुरुवार को गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है. धरने के 10वें दिन कर्मचारी हाथों में कटोरा लेकर सड़कों पर उतरे और लोगों से भीख मांगकर प्रदर्शन किया.

युवक की आ गई मौज, बैंक खाते में अचानक आ गए 58 करोड़ 61 लाख रुपए, अब पीछे पड़ी आईटी

दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है महासंघ

गौरतलब है पिछले 10 दिनों से गांधी मैदान में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है. गुरुवार को कर्मचारी महासंघ ने सरकार ठेका प्रथा को बंद करने की मांग कर रहे हैं और सरकार से सीधे भुगतान करने की वकालत की है.

धरने के 10वें दिन महासंघ कर्मचारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन

कर्मचारियों ने धरने के 10वें दिन अनोखे अंदाज में गांधी मैदान से लेकर विंध्यवासिनी मंदिर तक हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया और दुकानदारों ने दरियादिली भी दिखाई और कर्मचारियों को 4500 रुपए धन इकट्ठा कर लिया, जिसे गांधी मैदान में एक बॉक्स में रखा गया.

RTI Big Disclosure: प्रधानमंत्री मोदी को शपथ लिए 6 महीने बीत गए, पर आयोग रिलीज नहीं किए वोटिंग के एक्चुअल आंकड़े!

Advertisement
अनोखे प्रदर्शन में जमा हुए 4000 रुपए को महासंघ मुख्यमंत्री के नाम से कोष में भेजेगा. प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष अविनाश मरोठे का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलन में पीछे नहीं हटेगे. 

भीख में मिला पैसा मुख्यमंत्री के नाम से कोष में भेजेगा महासंघ

रिपोर्ट के मुताबिक अनोखे प्रदर्शन में जमा हुए पैसे को महासंघ मुख्यमंत्री के नाम से कोष में भेजेगा. बताया जाता है सड़क पर कुल 4000 रुपए इकट्ठा हुए थे. प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष अविनाश मरोठे का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलन में पीछे नहीं हटेगे. 

ये भी पढ़ें-Suicide Note: मैं रचना नरवरिया...मेरा स्ट्रेस बढ़ रहा है...और स्टॉफ नर्स ने हाथों की काट ली नस