CG News: घर में घुस कर गुंडों ने युवक पर रॉड से किया हमला, फिर बोरी में भरकर ले गए और पीट-पीटकर मार डाला

Chhattisgarh news: गुंडों ने घरों में घुसकर पहले मृतक को लोहे की रॉड, घूंसों और चाकू से बुरी तरह पीटा. जब युवक तड़प रहा था, तब भी दरिंदों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने घायल युवक को बोरी में भरकर सराफ लाइन ले गए और वहां भी उस पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गुंडों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे घरों में घुसकर खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीती रात एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया, जहां आरोपियों ने घर का दरवाज़ा तोड़कर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया.

गुंडों ने घरों में घुसकर पहले मृतक को लोहे की रॉड, घूंसों और चाकू से बुरी तरह पीटा. जब युवक तड़प रहा था, तब भी दरिंदों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने घायल युवक को बोरी में भरकर सराफ लाइन ले गए और वहां भी उस पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दरवाजा तोड़कर घर में घुसे गुंडे

आपको बता दें कि यह पूरा मामला दुर्ग के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार की रात शीतला पारा में एक दर्दनाक हत्या हुई. मृतक संतोष जोशी, जो सोने चांदी का व्यापार करते थे. कुछ महीनों से अपने परिवार से अलग शीतला पारा स्थित मकान में अकेले रह रहे थे. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते कुछ लोग देर रात उनके घर पहुंचे. घर बाहर से बंद था, जिसके बाद आरोपियों ने सब्बल और डंडे से दरवाज़ा तोड़ा और अंदर घुसकर संतोष जोशी पर लात, घूसों और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

लोग देखते रहे मौत का मंजर, पर...

इतना ही नहीं, जब संतोष जोशी तड़प रहे थे, तब भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने घायल संतोष को बोरी में भरकर सराफा लाइन ले गए और वहां भी मृतक को नंगा करके उसके ऊपर चाकू से बार-बार वार किया, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई. बताया ये भी जा रहा है की कई लोग अपने घर के छत पर खड़े होकर इस पूरे हत्या कांड को देखते रहे, लेकिन किसी ने बचाने या बोलने की हिम्मत तक नहीं की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: डीजल चोरी के आरोप में मशीन ऑपरेटर को बांधकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. सुबह जब घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल, पुलिस ने 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- सुकमा-दंतेवाड़ा में 12 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा, अरनपुर में IED बलास्ट से जुड़ा है मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article