Cold-Blooded Murder: ढाबे पर खून से लथपथ मिले 3 युवकों के शव, धारदार हथियार से की गई थी तीनों की हत्या

Murder At Dhaba: मथुरा रोड पर स्थित एक ढाबे पर देर रात रूकी एक कार में सवार 3 युवक ढाबे पर पहले चल रहे बहस में शामिल हो गए. दूसरों के झगड़े में घुसने के कुछ देर बाद ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने किसी धारदार हथियार से बेरहमी से तीनों का कत्ल कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Three dead bodies found in dhaba

Brutal Murder Case: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सोमवार देर रात एक ढाबे में रूकी कार सवार तीन युवकों की बेहरमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने कार सवार तीनों युवक की खून से लथपथ लाश ढाबे पर बरामद कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से बहुत ही निर्दयता से की गई थी. 

मथुरा रोड पर स्थित एक ढाबे पर देर रात रूकी एक कार में सवार 3 युवक ढाबे पर पहले चल रहे बहस में शामिल हो गए. दूसरों के झगड़े में घुसने के कुछ देर बाद ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने किसी धारदार हथियार से बेरहमी से तीनों का कत्ल कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए.  

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर

 न्यू अन्नपूर्णा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट बरामद की गई कार सवार युवकों की लाश

मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोयना का है. भोयना में स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट तीनों कार सवार युवकों की लाश बरामद की गई. मृतक कार में सवार होकर देर रात रायपुर से ढाबे पर रूके थे. मृतकों का ढाबे पर किसी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद तीनों का बेहरमी से किसी धारदार से कत्ल कर दिया गया.

ढाबे पर मौजूद लोगों ने धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया

रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा रोड स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबे पर अक्सर रेत माफिया आते-जाते रहते हैं. घटना के समय ढाबे में पहले से ही कुछ लोगों के बीच लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. बताया जाता है कि रायपुर से कार में आए तीनों मृतक भी लड़ाई में शामिल हो गए और विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें-Viral Video: क्लास में पढ़ने के बजाय फील्ड में घास काटते नजर आए छात्र, वायरल हुआ वीडियो

मथुरा रोड स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबे पर अक्सर रेत माफिया आते-जाते रहते हैं. ढाबे पर कुछ लोगों के बीच पहले से लड़ाई चल रहा था. रायपुर से कार में सवार होकर ढाए आए युवक भी लड़ाई में घुस गए. विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने धारदार हथियार से तीनों को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें- Dantewada: किरंदुल NMDC प्लांट में भीषण आगजनी, प्रबंधन को हुआ करोड़ों का नुकसान, शार्ट सर्किट की आशंका

कार सवार तीनों युवकों की निर्मम हत्या के बाद मौके से फरार हो गए हत्यारे

गौरतलब है ति ढाबे में एक साथ तीन युवकों की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के मौके पर पहुंची अर्जुनी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के जिला अस्पताल पहुंचाया. अर्जुनी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर 8 लोगों को हिरासत लिया और पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस बोली, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद सच बाहर आएगाा

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्जुनी थाने की पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों की हत्या के पीछे हत्यारों की मोटिव का पता नहीं लग सका है. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उसने पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-यहां अब तक नहीं पहुंची सड़क, आज भी मीलों पैदल चलकर भगवान भरोसे अस्पताल पहुंचते हैं मरीज

भोयना में स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट तीनों कार सवार युवकों की लाश बरामद की गई. मृतक कार में सवार होकर देर रात रायपुर से ढाबे पर रूके थे. मृतकों का ढाबे पर किसी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद तीनों का बेहरमी से किसी धारदार से कत्ल कर दिया गया.

CSP अभिषेक चतुर्वेदी बोले,  खुलासा शाम तक हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा

मा्मले पर ढाबा संचालक दुष्यंत घोरपड ने बताया कि कुछ लोग ढाबे में खाना खाने पहुंचे हुए थे, जिन्होने ढाबे में तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया. मामले पर CSP अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और खुलासा शाम तक मामले का खुलासा हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल