TI Suspend: पुलिस कस्टडी में युवक की हुई मौत, थाना प्रभारी पर गिरी निलंबन की गाज 

Chhattisgarh News: थाना प्रभारी सनी दुबे को निलंबित कर रुद्री स्थित लाइन भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीआई सनी दुबे को अफसरों ने सस्पेंड कर दिया है.

TI Suspend News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में उच्चाधिकारियों ने कड़ा एक्शन लेते हुए अर्जुनी थाना के टीआई को सस्पेंड कर दिया है. 

परिजनों ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप 

दरअसल राजनांदगांव जिले के भंवरमारा गांव का रहने वाला दुर्गेश कठोरिया ने किसानों के धान को अधिक कीमत में बेचने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में पुलिस ने दुर्गेश को कस्टडी में रखा था. परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी सनी दुबे ने  दुर्गेश के साथ बहुत ही ज्यादा मारपीट की. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें नक्सलियों के कमांड इन चीफ को पुलिस और CRPF ने खोज निकाला, जवानों की हत्या कर जंगल में छिपा हुआ था

परिजनों ने कार्रवाई की मांग की 

परिजन धमतरी के जिला अस्पताल में पहुंचकर धरने पर बैठे रहे और कार्रवाई की मांग करते रहे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव का पंचनामा किया गया है.जिसमें जांच की जा रही है.अर्जुनी थाना प्रभारी सनी दुबे को निलंबित कर रुद्री स्थित लाइन भेज दिया गया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है. इधर टीआई के सस्पेंड होने के बाद हड़कंप मच गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली प्रवक्ता के पर्चे में लिखा- शाह का दावा अगले साल तक माओवाद का खात्मा, हो रही कार्रवाई इसी का हिस्सा

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके

Advertisement


 

Topics mentioned in this article