विज्ञापन

CG Nikay Chunav Result: कबीरधाम का कवर्धा हुआ भगवामय, सातों नगर निकायों पर भाजपा ने किया कब्जा

Kavardha Nagar Palika: छत्तीसगढ़ में भाजपा की बड़ी जीत दिख रही है. वहीं, कबीरधाम जिले के कवर्धा की सातों नगर निकायों में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है.

CG Nikay Chunav Result: कबीरधाम का कवर्धा हुआ भगवामय, सातों नगर निकायों पर भाजपा ने किया कब्जा

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं, कबीरधाम जिले के कवर्धा में सातों नगरीय निकाय में भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं, कांग्रेस एक भी नगरीय निकाय में अपनी जमानत नहीं बचा पाई .

मतगणना के बाद जो चुनाव परिणाम आया है, उसमें कवर्धा नगरपालिका में भाजपा के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कांग्रेस प्रत्यशी संतोष यादव को चार हजार से अधिक वोटों से हराया है. इसके साथ ही पंडरिया नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी मंजूला कुर्रे भी बड़ी अंतर से जीती हैं.

डीजे बजाकर नाच रहे भाजपाई

वहीं, भाजपा ने जिले के पिपरिया, बोड़ला, पांडातराई, सहसपुर लोहारा और इंदौरी नगर पंचायत में भी जीत का परचम लहराया है. भाजपा की इस जीत के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है. भाजपा कार्यकर्ता और जीते हुए प्रत्याशी डीजे बाजे की धुन पर नाच रहे है.

जीत के बाद कवर्धा नगरपालिका के विजय प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने NDTV से बात करते हुए कहा यह जीत उनकी जीत नहीं, बल्कि जनता की जीत है. इस बार जो भी विकास कार्य होंगे, नगर की जनता से पूछकर करेंगे.


ये हैं कवर्धा की सातों नगर पंचायत और जीते प्रत्याशी

  • नगर पंचायत पांडातराई- सरिता सोनी (भाजपा)
  • नगर पंचायत सहसपुर लोहारा- संतोष मिश्रा (भाजपा)
  • नगर पंचायत पिपरिया- घूरवा साहू (भाजपा)
  • नगरपंचायत बोड़ला- विजय पटेल (भाजपा)
  • नगर पंचायत- मित्रीन बाई मांडले (भाजपा)
  • नगरपालिका पंडरिया- मंजुला कुर्रे (भाजपा)
  • कवर्धा नगरपालिका- चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी (भाजपा)

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ के इस जिले में भाजपा की रणनीति रही हिट, कांग्रेस की हार के ये रहे बड़े कारण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close