आचार संहिता लगने से पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 4 ASP और 46 DSP का तबादला

Chhattisgarh Police Department Transfer List: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां 4 ASP और 46 DSP का तबादला कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

4 ASP and 46 DSP transferred in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां 4 ASP और 46 DSP का तबादला कर दिया गया है. इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. जारी आदेश के तहत रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले को  कोरबा भेजा गया है. रायपुर पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल को रायपुर शहर ट्रांसफर किया गया है. रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे को बिलासपुर यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि रायपुर 4थी वाहिनी असद खान को रायपुर के उप सेनानी का जिम्मा दिया गया है.

यहां देखें लिस्ट

लखन पटले- ASP कोरबा 

तारकेश्वर पटेल- सिटी ASP रायपुर 

वीरेंद्र चतुर्वेदी- SDOP (विधानसभा) रायपुर 

पूर्णिमा लांबा- CSP उरला रायपुर 

ये भी पढ़े: Mauni Amavasya 2025: इस दिन है मौनी अमावस्या, यहां जानें सही तिथि-शुभ मुहूर्त-पूजा विधि से स्नान-दान तक

ये भी पढ़े: दोस्ती की मिसाल है MP की ये ऐतिहासिक 'बुलंद', धरोहर के नीचे आज भी छिपा है राजाओं का खजाना!

Advertisement
Topics mentioned in this article