Breaking : महासमुंद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, कार के उडे़ परखच्चे 

Mahasamund Road Accident : महासमुंद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. 6 लोगों की मौत की मौत की खबर है. वहीं, एक शख्स गंभीर घायल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Breaking News :  छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. महासमुंद जिले के ओंकारबंद के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. एनएच 353 पर हुई इस रोड एक्सीडेंट के बाद हड़कंप मच गया. कार के परखच्चे उड़ गए हैं. इस बड़े सड़क हादसे की सूचना पर खल्लारी पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से मृतक और घायलों को निकाला. मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा और घायल ट्रक चालक को महासमुंद जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया.

रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी कार 

कार क्रमांक CG 04 QA 4757 रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी और ट्रक क्रमांक HR 56 B 7341 बागबाहरा से महासमुंद आ रही थी. मृतक ताहर सिंग ठाकुर उम्र 52 वर्ष , बिन्देश्वरी ठाकुर उम्र 48 वर्ष , वैभवी ठाकुर उम्र 19 वर्ष , तृप्ति ठाकुर उम्र 32 वर्ष ,सरोजनी ठाकुर उम्र 37 वर्ष (सभी एक ही परिवार के थे) एवं मृतक कार चालक सूरज कंसारी उम्र 30 वर्ष है. मृतक ताहर सिंग ठाकुर राजस्व निरीक्षक थे, और रायपुर मे अपनी पुत्री से मिलकर वापस बागबाहरा आ रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यहां तेज रफ्तार कार का पटा टायर, नहर में जा गिरी,  तीन लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 10 गेम-चेंजर महिला डॉ. मधु को इटली की यूनिवर्सिटी देगी उपाधि, रेलवे में करती हैं ड्यूटी

Advertisement

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.