Bulldozer Action : माओवादियों का 70 फीट ऊंचा स्मारक जमींदोज, सुकमा में पांच इनामी नक्सलियों का सरेंडर

Bulldozer Action On Naxalite Memorial :  नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षा बल के जवानों का चौतरफा एक्शन जारी है. वहीं, शुक्रवार को 70 फीट ऊंचा नक्सलियों का एक स्मारक जमीदोज कर दिया गया है. वहीं, सुकमा में पांच नक्सलियों ने शांति का मार्ग अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Anti Naxal Operation :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तामिलभट्टी के जंगलों में 70 फ़ीट ऊंचे नक्सली स्मारक को सुरक्षा बलों ने जमीदोज कर दिया. बुलडोजर चलाकर जवानों ने इसे पलभर में ध्वस्त कर दिया. जिले में पुजारी कांकेर में कैंप स्थापित होने के बाद DRG,STF,कोबरा,और CRPF जवानों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था. उसूर थानाक्षेत्र में नक्सलियों की बटालियन एरिया में स्मारक ध्वस्त किया गया. 

यहां तैयार किए जाते थे लाल लड़ाके

नक्सलियों के लिये पुजारी कांकेर बटालियन एरिया का इलाका यहां नक्सली लाल लड़ाके प्रशिक्षण देकर तैयार करते थे. पर अब जवान नक्सलियों को इस इलाके में भी धूल चटा रहे हैं. बता दे कि सरकार ने 2026 तक नक्सल मुक्त अभियान की घोषणा की है. इसको देखते हुए बस्तर के नक्सलग्रस्त इलाको में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिग अभियान तेज किया गया. ताकि, नक्सलियों के हार्डकोर इलाके में नक्सलवाद को बैकफुट में धकेलने में जवान कामयाब हो सके.

सुकमा में एक महिला सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति और ‘‘नियद नेल्ला नार'' योजना से प्रभावित होकर  सरेंडर किया है.  आत्मसमर्पित दो नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम है.  सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति'' के प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Naxalite Surrender: नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 11 नक्सलियों ने किया आत्म-समर्पण

ये भी पढ़ें- Dhan Kharidi: यहां धान के बोरों में मिली मिट्टी और भूसी, धान खरीदी में फर्जीवाड़े की EOW करेगी जांच

Advertisement

Topics mentioned in this article