पहले मदद का किया वादा, फिर बनाया शारीरिक रिलेशन और वीडियो बनाकर ऐंठ लिए 9.50 लाख रुपये

Rape Blackmailing News: युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इस तरह वीडियो वायरल होने के डर से छात्रा चुप रही. बाद में एक नवंबर 2025 को दीपक ने फिर उसे उसी होटल में बुलाया और दोबारा दबाव बनाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rape Victim: दुर्ग से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने BBA की छत्रा को CFA कोर्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर फंसाया, फिर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने लड़की के साथ हुए दुराचार का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उसी वीडियो के सहारे पीड़िता से 9.50 लाख रुपये ऐंठ लिया.

दरअसल, जामुल, भिलाई की रहने वाली BBA की छात्रा की सेमेस्टर परीक्षा के दौरान मुलाकात एक युवती से हुई, जिसने उसे अपने मुंहबोले भाई दीपक ठाकुर (25 वर्ष) से पीड़िता का परिचय कराया. युवती से कहा गया कि दीपक की नया रायपुर के कलिंगा विश्वविद्यालय में अच्छी पहुंच है और CFA कोर्स में आसानी से एडमिशन करवा सकता है. इसके साथ ही  इस कोर्स के ज़रिए बड़ी कंपनियों में अच्छी वेतन वाली नौकरी का लालच दिया गया.

ऐसे बनाया शिकार

इसके बाद पीड़िता की दीपक ठाकुर से फोन पर बातचीत होने लगी. इसी बीच 9 अगस्त 2025 को दीपक ने CFA कोर्स का फॉर्म भरवाने के बहाने उसे भिलाई के होटल लैंडमार्क में बुलाया. वहां पहुंचने पर दीपक ने छात्रा को फॉर्म भरवाने के दौरान युवती को शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया, लेकिन युवती के मना करने के बावजूद आरोपी ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान चुपके से अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

इसके कुछ दिन बाद युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इस तरह वीडियो वायरल होने के डर से छात्रा चुप रही. बाद में एक नवंबर 2025 को दीपक ने फिर उसे उसी होटल में बुलाया और दोबारा दबाव बनाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए.

Advertisement

फिर पैसा वसूलने का शुरू कर दिया सिलसिला

बाद में आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और CFA में एडमिशन के नाम पर पीड़िता से पैसा वसूलना शुरू कर दिया. इस दौरान ब्लैकमेलिंग से डरकर युवती में पहले 7.50 लाख रुपये आरोपी को नकद दिए. बाद में आरोपी ने फिर धमकी देकर 2 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए. इस तरह कुल 9 लाख 50 हजार रुपये की वसूली की गई.

यह भी पढ़ें-  Tumer Treatment: बुरहानपुर जिला अस्पताल ने किया कमाल, महिला का ऑपरेशन कर निकाला 8 किलो का ट्यूमर

लगातार ब्लैकमेलिंग और शोषण से तंग आकर पीड़िता ने 16 दिसंबर को स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता के शिकायत पर सुपेला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-   कथा वाचक देविका पटेल को कथा करने से रोका, बोले- 'गैर-ब्राह्मण' नहीं कर सकते हैं कथा