Ambikapur News: जिसको दिया था सात जनम साथ निभाने का वचन, उसकी हत्या कर शव के साथ की ये हरकत

CG Crime: घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव को खेत में गाढ़ दिया था. मामले में पिछले एक महीने से शव को ढूंढने का नाटक कर रहा था. पुलिस ने इस आरोपी पति को इस तरह से पकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्रामीणों ने किया मामले का खुलासा

Husband kills Wife: घरेलू विवाद (Domestic Dispute) को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव को खेत (Dead Body in Farm) में गाढ़ दिया था. पिछले एक महीने से उसे ढूंढने का नाटक कर रहा था. मामले में पुलिस ने 14 जुलाई को आरोपी पति को (Accused Husband) गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि जब आरोपी पति मछली पकड़ने तालाब गया, तो उसके बैग से ग्रामीणों को मृतिका का कपड़ा मिला. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढोढ़ागांव सीहारजोर का है.

रातो-रात शव को लगा दिया ठिकाने 

संजीत पैंकरा ने घरेलू विवाद को लेकर अपने घर में ही अपनी पत्नी बिहानी पैंकरा की हत्या कर दी और घटना की जानकारी किसी को ना हो, इसके लिए उसने रात के अंधेरे में मृतिका के शव को खेत में ही गाढ़ दिया. इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी के गुम होने का रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे रिश्तेदार के घर ढूंढने का नाटक करने लगा. 

Advertisement

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

रविवार, 14 जुलाई की सुबह गांव के कुछ लोग तालाब में मछली पकड़ने गए थे. तभी उन्हें एक बैग मिला जिसमें महिला का कपड़ा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी जिसके बाद पुलिस ने कपड़ों का पहचान कराया. इसके बाद पता चला कि उक्त का कपड़ा संजीत पैकरा की पत्नी बिहानी पैकरा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Crime: शिक्षक के घर में घुसकर दबंग ने की गोलीबारी, बेटी की मौत और पत्नी की हालत गंभीर

Advertisement

खून से सने कपड़े आरोपी घर से बरामद हुए

मृतका के रिश्तेदारों की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका बिहानी बाई पैंकरा के पति संजीत पैंकरा को अपने हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ मृतका बिहानी पैंकरा का पति संजीत पैंकरा ने अपने गुनाह की दास्तां बताते हुए कहा कि उसने डेढ़ महीने पहले घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी बिहानी पैंकरा की हत्या की थी. उसके बाद डर से उसके शव को खेत में गाढ़ कर छिपा दिया था. 

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh News: मुंबई जाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने फावड़े के ताबड़तोड़ वार से कर दी पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Topics mentioned in this article