विज्ञापन

एक दिन में 48 करोड़ रुपये वेतन... इस भारतीय सीईओ की सालाना सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश

Highest Paid CEO: दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की जब भी बात होती है. तो आपके जहन में कौन से नाम आते हैं? सत्या नडेला? सुंदर पिचाई? या शायद एलन मस्क? लेकिन क्या आपको पता है कि एक शख्स ऐसा भी है, जिसने इन सभी को सैलरी पाने के मामले पीछे छोड़ दिया है...

एक दिन में 48 करोड़ रुपये वेतन... इस भारतीय सीईओ की सालाना सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश

Highest Paid CEO: दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ कौन है? उसकी सैलरी कितनी है? दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की जब भी बात होती है. तो आपके जहन में कौन से नाम आते हैं? सत्या नडेला? सुंदर पिचाई? या शायद एलन मस्क? लेकिन क्या आपको पता है कि एक शख्स ऐसा भी है, जिसने इन सभी को सैलरी पाने के मामले पीछे छोड़ दिया है....सैलरी इतनी कि अगर इसे हिसाब लगाकर देखें, तो एक दिन में करीब 48 करोड़ रुपये... और सालाना पैकेज? 17,500 करोड़ रुपये है. 

भारतीय मूल के आंत्रप्रेन्योर जगदीप सिंह (Jagdeep Singh CEO) एक ऐसा नाम जो इस समय ग्लोबल बिजनेस वर्ल्ड में हर तरफ गूंज रहा है....वजह....उनकी जबर्दस्त कामयाबी और वो सैलरी पैकेज जिसने उन्हें विश्व के सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की लिस्ट में टॉप पर ला खड़ा किया. 

जगदीप सिंह का सालाना पैकेज 17,500 करोड़ रुपये है, जो लगभग 48 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से है. सोचिए...एक दिन में 48 करोड़ रुपये कमाना....और सालाना 17,500 करोड़ रुपये. यह केवल एक आंकड़ा नहीं बल्कि उसकी मेहनत दूरदर्शिता और इनोवेशन की कहानी है जिसने जगदीप सिंह को इस मंजिल तक पहुंचाई है.   

2010 में शुरू हुई जर्नी

साल 2010 में जगदीप सिंह की जर्नी शुरू हुई जब उन्होंने क्वांटमस्केप नाम की कंपनी की स्थापना की. ये कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर काम करती है. उनकी इन बैटरियों ने ईवी इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. चार्जिंग टाइम कम...एनर्जी एफिशिएंसी ज्यादा. ये काम किसी क्रांति से कम नहीं था. 

जगदीप सिंह की इस कामयाबी के पीछे उनकी शिक्षा और अनुभव की बड़ी भूमिका है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बीटेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमबीए करने वाले इस होनहार ने कई कंपनियों में अहम भूमिकाएं निभाईं और फिर जब खुद की कंपनी शुरू की तो वो केवल एक बिज़नेस नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी की नई परिभाषा बन गई.

2024 में क्वांटमस्केप के सीईओ पद से दिया इस्तीफा

2024 में, जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन सफर यहीं खत्म नहीं हुआ. आज वो एक नई स्टील्थ स्टार्टअप के सीईओ हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वो एक बार फिर से ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं. जो भविष्य में नया चमत्कार कर सकती है. जगदीप सिंह जैसे लोग सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा हैं. उनकी कहानी बताती है कि सही दिशा मेहनत और जुनून से आप वो हासिल कर सकते हैं जो कभी असंभव लगता है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close