(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)


 चाय पियो और कप खा जाओ... पॉल्युशन होने से बचाती है ये एडिबल कटलरी

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)


क्या आपने कभी ऐसा बर्तन देखा है, जिसे खाया जा सके? जी हां, आप पहले इनमें खाना खाइए और फिर इन्हें भी खा जाइये. 

कई कंपनियां Edible Cutlery और क्रॉकरी बना रहे है, जो पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के साथ-साथ किफायती भी है. 

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

ये कटलरी चावल, मक्का, गेहूं, ज्वार सहित मल्टीग्रेन से बनाई जाती है.

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

राइस स्ट्रॉ (Rice Straw): राइस स्ट्रॉ को चावल के आटे और कसावा के आटे से बनाया जाता है. इसका स्वरूप प्लास्टिक के तिनके जैसा ही होता है. 

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

राइस स्ट्रॉ की सतह चिकनी, मजबूत और सख्त होती है, इसे गर्म पेय में कई घंटों तक भिगोया जा सकता है. साथ ही कोल्ड ड्रिंक में भी अधिक समय तक रख सकते हैं.

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

कॉर्न स्ट्रॉ (Corn Straw): मक्के से बनी हुई स्ट्रॉ को कॉर्न स्ट्रॉ कहते हैं. इसे भी यूज करने के बाद खा सकते हैं. 

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

खाने का कटोरा (Edible Wheat Bowl): इस कटोरे को गेहूं से बनाई जाती है, जो खाने लायक होता है. 

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

गेहूं को हाई प्रेशर पर गर्म करके मोल्ड में डालकर कटोरी में प्रेस किया जाता है, इसमें खाना लेकर खा सकते हैं और साथ में इसे भी खा सकते हैं. 

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

आटावेयर कटलरी को आटे और गुड़ से बनाई जाती है. 

ये एडिबल क्रॉकरी, सिंगल यूज प्लास्टिक क्रॉकरी का सस्टेनेबल विकल्प है. एक बार खाने के लिए इसे इस्तेमाल करके, इसे भी खा सकते हैं. 

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

Edible Chocolate Bowl को बाजरा, दाल और मसालों से बनाया गया है. इस बाउल में कलर लाने के लिए इसमें चॉकलेट फ्लेवर का यूज किया गया है.

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

अगर आप इसे कहीं भी फेंकते हैं तो पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगी. या जानवर इसे खाते हैं तो किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.

ये  लैंडफिल में जाने के बाद मिट्टी के लिए पोषक होता है.

(फोटो-इंस्टाग्राम, कंटेंटे- प्रिया शर्मा)

और देखें

विराट कोहली, जोस बटलर से बाबर आजम तक... T20 विश्व कप में इन सितारों पर रहेगी नजर

Click Here