(अंबु शर्मा)

फेरे लेते ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई दुल्हन, सपने साकार करने के जुनून की देखें तस्वीरें 

(साबिर खान)

उज्जैन के ग्राम बरेडी की रहने वाली दिव्या की जिस दिन शादी थी, उसी दिन उसकी परीक्षा भी थी. 

(अंबु शर्मा)

सपनों को साकार करना ज़रूरी था, ऐसे में फेरे लेते ही वो दुल्हन के लिबाज में सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गई. 

(साबिर खान)

दिव्या  शिक्षिका बनना चाहती है. शादी वाले दिन ही उसकी बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा थी. 

(अंबु शर्मा)

प्रश्न पत्र हल करने के बाद नालछा में दुल्हन ने अपने ससुराल पहुंचकर गृह प्रवेश किया. 

(साबिर खान)

दूल्हे सहित ससुराल के सभी लोगों ने दुल्हन को परीक्षा देने में साथ दिया था. 

(अंबु शर्मा)

दुल्हन के लिबास में देखकर वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट व शिक्षक के बीच चर्चा का विषय रहा. 

(साबिर खान)

दुल्हे का कहना है कि उनकी पत्नी की रुचि पढ़ाई और नौकरी करने में है. जीवन भर मैं उनका पूरा साथ देता रहूंगा.