एशियन गेम्स के लिए मध्यप्रदेश से जुड़े खिलाड़ी

@Insta/aavi.khan

बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है और मध्यप्रदेश से जुड़े चार खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है..

एशियन गेम्स

Image credit: AFP

बात अगर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की करें ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान को शामिल किया गया है.

आवेश खान

@insta/aavi.khan

इसके अलावा वेंकटेश अय्यर को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. 

वेंकटेश अय्यर

Image Credit: ANI

मध्यप्रदेश के गुना में जन्में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. 

अर्शदीप सिंह

Image Credit: PTI

एशियन गेम्स के लिए पुरूष टीम में शामिल होने का मतलब है कि खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए नहीं चुना जाएगा.

एशियन गेम्स

Image Credit: AFP

एशियन गेम्स और पुरूष विश्व कप की तारीखें आपस में टकरा रही हैं, ऐसे में बोर्ड ने एशियन गेम्स के लिए दूसरे दर्जे की पुरूष टीम भेजी है.

एशियन गेम्स

Image Credit: ANI

बात अगर महिला भारतीय टीम की करें तो वहां मध्यप्रदेश से जुड़ी सिर्फ एक खिलाड़ी को टीम में मौका मिला है.

महिला टीम

Image Credit: PTI

पूजा वस्त्राकर एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं.

पूजा वस्त्राकर

@Insta/_vastrakarp11_

@Insta/aavi.khan